शराबी शिक्षक ने स्कूल को बना लिया आरामगाह
नशे में धुत शिक्षक स्कूल के कक्ष में खाट बिछाकर ले रहा था खर्राटे
✓नशे में धुत शिक्षक स्कूल के कक्ष में खाट बिछाकर ले रहा था खर्राटे
✓ कुर्सी पर रखा चखना और शराब की खाली बोतल खोल रही व्यवस्था की पोल
गौरी बालापुरे पदम/परिधि न्यूज बैतूल
विकास खंड चिचोली ग्राम पंचायत बेला के अंतर्गत आने वाला गांव मांडवादा के माध्यमिक शाला में शिक्षक की करतूत ने एक बार फिर व्यवस्था पर सवाल उठा दिए।शिक्षक कमलेश बनकर स्कूल के ही एक कक्ष को अपनी आरामगाह बनाकर नशे में धुत पड़ा है।
सामाजिक संगठन जयस की चिचोली विकासखंड की टीम ने पूरा नजारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर इसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया है।जयस के शिवम उईके ने बताया कि शिक्षक ड्यूटी टाइम पर नशे के धुत्त में चैन की नींद लेता हुआ पाया गया। यह बच्चों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़।बच्चों के मुताबिक शाला में दो शिक्षक है। एक शिक्षक जहां नशे में धुत है वहीं दूसरे शिक्षक भी बिना अवकाश आवेदन के छुट्टियां मना रहे है। दोनों ही शिक्षक हर दिन नशीली पदार्थों का सेवन करके आते है , बच्चों ने बताया कि कभी कभी तो दोनों ही नहीं आते और कभी आते है तो 3 बजे ही छुट्टी कर देते है। न स्कूल समय पर आते है न समय पर छुट्टी करते है । शिक्षा व्यवस्था के प्रति जिम्मेदारों के गैर जिम्मेदार रवैए की वजह से देश का भविष्य खतरे में है।