जिले के 1593 मतदान केन्द्र पर मन की बात को लेकर तैयारियां पूरी
✓जिले के 1593 मतदान केन्द्र पर मन की बात को लेकर तैयारियां पूरी
परिधि न्यूज बैतूल
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्कांक्षी मासिक रेडियो, टेलीविजन कार्यक्रम मन की बात का आयोजन भी इस माह के अंतिम रविवार होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पवार ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी 30 संगठनात्मक मंडलो के प्रभारीयों ने 22 व 23 जुन को मंडल बैठके ली। एवं जिले के सभी 1593 बूथो पर कार्यक्रम की तैयारियों पर मंडल में चर्चा की इसी कडी में आगामी दो दिनों में शक्तिकेन्द्र व बूथ समिति की बैठक आयोजित की जावेगीं।
श्री पवार ने कहा कि मन की बात केवल एक कार्यक्रम मात्र नही हैं। बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मादी जी का जनता के साथ सीधा संवाद है जिसमें वे सामाजिक ,सांस्कृतिक और प्रेरणादायक घटनाओं के साथ साथ राष्ट्रीय मुददो पर चर्चा करते है। अनसूनी कहानियों के माध्यम से समाज में होने वाले सकारात्मक बदलाव का भी जिक्र मन की बात कार्यक्रम में होता है। यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो , दूरदर्शन सहित मोबाईल एप्प व समाचार चैनलो के साथ साथ विभिन्न डिजीटल प्लेटफार्म पर देखा व सूना जा सकता है। कार्यक्रम को लेकर प्रभारी , स्थान व शामिल होने वालो की सूचीबद्व तैयारियॉ पूरी हो चुकी है। हर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि इस मन की बात कार्यक्रम को लेकर विशेष रूप से उत्साहित है। समाज के साथ बैठकर कार्यक्रम को सूने और देखे साथ ही राष्ट्रीय, सामाजिक व आर्थिक मुददो पर श्री मोदी जी के मार्गदर्शन को आत्मसात कर विकसित भारत बनाने के संकल्प को पूरा करें।