Betul and MP Latest News

इंदिरा वार्ड और गंज को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक ने किया भूमिपूजन सीसी रोड, नाली और स्ट्रीट लाइट से बदलेगी वार्डों की सूरत

✓इंदिरा वार्ड और गंज को मिली करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
✓केंद्रीय राज्य मंत्री और विधायक ने किया भूमिपूजन
✓सीसी रोड, नाली और स्ट्रीट लाइट से बदलेगी वार्डों की सूरत
परिधि न्यूज बैतूल

शहर के लिए रविवार 20 जुलाई का दिन विकास की सौगात लेकर आया। केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर की उपस्थिति में इन कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया गया।इंदिरा वार्ड क्रमांक 15 में 92.50 लाख रुपए की लागत से स्वागत द्वार, सीसी रोड और ह्यूम पाइप नाली निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रघुनाथ लोखंडे के नेतृत्व में वार्डवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से राजेश पाटनकर, नामदेव बारस्कर, संतोष धोटे, पीआर देशमुख, यशवंत साहू, मयंक तावड़े, बुद्धप्रकाश तिवारी, पंडाग्रे, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, दशरथ सिंह चौहान, नूतन अन्घोरे उपस्थित रहे।इसी प्रकार गंज क्षेत्र के जवाहर वार्ड में तांगा स्टैंड से एचडीएफसी चौक तक बनने वाली सीसी रोड, नाली, पाथवे, और स्ट्रीट लाइटिंग जैसी विकास योजनाओं का भूमिपूजन हुआ। इस कार्य पर कुल 188.12 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।


कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, नगर पालिका उपाध्यक्ष महेश राठौर, मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, सांसद प्रतिनिधि कैलाश घोटे, पवन यादव, वार्ड पार्षद विकास प्रधान, विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, डॉ. श्रीकांत दीक्षित, रमेश मिश्रा, तेजू डाफरे, श्रीचंद हिरानी, इंदरजीत मेहता, प्रमोद चौधरी, भगवान दास भारद्वाज, बबन शर्मा, नरेश शर्मा, प्रदीप खंडेलवाल, बाबा शाह, बंटी मोटवानी, भोला खंडेलवाल, भारत राठौर, भगवानदास सावनेर, प्रेमशंकर मालवी, शैलेश गुबरेले, धीरू शर्मा, अनिल गुबरेले, प्रफुल्ल शर्मा, मिन्ना अहलुवालिया, नवीन साहू, डिकलेश साहू, रमेश सोलंकी, राधेश्याम बामने, अरुण श्रीवास्तव, गब्बर चंदेल, चिन्चू पांडे, भीम ठाकुर, शिव भोले, श्याम टेकपुरे, गिरीश करेरा, अन्नू जसूजा, अशोक भार्गव, मनोज बतरा उपस्थित रहे। साथ ही महाकाल समिति बैतूल गंज, गंज मंडी प्रांगण के समस्त कार्यकर्ता और क्षेत्र के सम्मानित नागरिक इस आयोजन में शामिल हुए।
विकास कार्यों के बाद बदलेगा शहर का नक्शा


इन बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों के पूर्ण होने के बाद बैतूल शहर, विशेषकर इंदिरा वार्ड और गंज क्षेत्र की पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी। तांगा स्टैंड से एचडीएफसी चौक तक बनने वाली सीसी रोड आवागमन को सुगम बनाएगी। वहीं आधुनिक स्ट्रीट लाइटें रात्रिकालीन सुरक्षा को मजबूत करेंगी और रात का अंधेरा अब विकास की रोशनी से रोशन होगा। ह्यूम पाइप नालियों के निर्माण से जल निकासी की व्यवस्था सशक्त होगी। स्वागत द्वार, पाथवे और समुचित शहरी सौंदर्यीकरण से शहर में प्रवेश करते ही एक सुव्यवस्थित और विकसित नगर की अनुभूति होगी। यह क्षेत्र अब एक आदर्श नगरीय क्षेत्र के रूप में पहचाना जाएगा, जहां नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के साथ एक सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक वातावरण मिलेगा। इस अवसर पर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले समय में बैतूल नगर के प्रत्येक वार्ड में इसी तरह विकास के कार्य निरंतर होते रहेंगे और किसी भी क्षेत्र को विकास से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.