हरियाली तीज पर महिलाओं ने झूले सावन के झूले
एक दूसरे को भेंट की सौभाग्य सामग्री, बुजुर्ग महिलाओं का किया सम्मान
✓हरियाली तीज पर महिलाओं ने झूले सावन के झूले
✓एक दूसरे को भेंट की सौभाग्य सामग्री, बुजुर्ग महिलाओं का किया सम्मान
परिधि न्यूज बैतूल
जयेश्वर महिला मंडल द्वारा शुक्रवार को जे के हेरीटेज कॉलोनी में सामूहिक रुप से हरियाली तीज का पर्व पारम्परिक रीति-रिवाज एवं हर्षोल्लास से मनाया। हरियाली तीज को उत्सव के रुप में मनाते हुए महिलाओं द्वारा जहां सावन के झूले झूले वहीं जमकर गीत-संगीत और नृत्य का आंनद भी लिया। इस दौरान विभिन्न खेल भी आयेाजित किए गए।
पूजा के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे को सौभाग्य साम्र्रगी बिंदी, सिंदूर, चूड़ी, मेंहदी आदि भेंट देकर सौभाग्य के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की। गौरतलब है कि हरियाली तीज का पर्व महिलाओं के सुहाग और सम्मान का प्रतीक है इसलिए इस कार्यक्रम में बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान भी किया गया। हरियाली तीज उत्सव के दौरान आयोजित कार्यक्रम का संचालन संगीता राठौर ने किया। कॉलोनी की महिलाएं छाया भागबोले, प्रीति पंडाग्रे, सोमा तिवारी, लीना साहू, भारती पंडाग्रे, रुकमणी मालवी, रक्षा पहाड़े, कामना, चित्रा, प्रीति पाटनकर, अपर्णा, चंद्रकला सोनारे, किशनी राठौर, प्रभा निरापुरे, उर्मिला, सोनारे, वच्छला देशमुख, ज्योति, साधना, श्रीमती जोशी, रीता राठौड़, रानी, अर्चना, दीपाली सहित अन्य इस उत्सव में शामिल हुई।