Betul and MP Latest News

लायंस क्लब बैतूल सिटी की बागडोर अब लायन बीआर कुबड़े के हाथ में

लायंस ऑफ बैतूल के शपथग्रहण समारोह ने रचा इतिहास

✓लायंस क्लब बैतूल सिटी की बागडोर अब लायन बीआर कुबड़े के हाथ में
✓लायंस ऑफ बैतूल के शपथग्रहण समारोह ने रचा इतिहास
परिधि न्यूज बैतूल

सेवा, समर्पण और सद्भावना के प्रतीक लायंस क्लब बैतूल सिटी ने सामाजिक समर्पण की प्रेरक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गरिमामय संयुक्त इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन किया गया। लायंस ऑफ बैतूल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब बैतूल सिटी, लायंस क्लब महक एवं लायंस क्लब बैतूल अमिगोस ने सहभागिता की। इस अवसर पर पुरानी कार्यकारिणी द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत कर नई कार्यकारिणी को आगे काम करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।
संगठनात्मक एकता और सेवाकार्यों की मिसाल लायंस क्लब : लायन पंकज मारु


समारोह के मुख्य अतिथि एवं इंस्टॉलेशन अधिकारी पीएमजेएफ लायन पंकज मारू (नागदा) ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन से समारोह को वैचारिक ऊंचाईयां प्रदान की। उन्होंने अपने संबोधन में बाल मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की एवं बच्चों की बौद्धिक अक्षमता के मुख्य कारणों, बचाव,सावधानियां व जन-जागरूकता की महत्वपूर्ण बातों को साझा किया। उन्होंने बैतूल क्लब की संगठनात्मक एकता एवं उपलब्धियों की मुक्त कंठ से सराहना की। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में पीडीजीएमजेएएफ लायन पी. एस. बग्गा, विशेष अतिथि रीजन चेयरपर्सन लायन डॉ.शिरीष अग्रवाल (हरदा) एवं जोन चेयरपर्सन लायन आशीष जैन (मुलताई) की उपस्थिति ने समारोह को गौरवशाली स्वरूप प्रदान किया। यह ऐतिहासिक अवसर तीनों क्लबों के वरिष्ठ लायन सदस्यों, नवप्रवर्तित पदाधिकारियों और शहर के सम्माननीय नागरिकों की उपस्थिति से और अधिक भव्य एवं वैभवशाली बन गया।
क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष एमजेएफ लायन बी.आर.कुबड़े, सचिव एमजेएफ लायन अक्षय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन शिशिर कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने अपने दायित्व निर्वहन की शपथ ली। अध्यक्ष बीआर कुबड़े ने मंच से अपने क्लब की भावी योजनाओं और सामाजिक प्रतिबद्धताओं को साझा किया। इस समारोह ने न केवल तीनों क्लबों की एकता, संगठनात्मक समर्पण और सामाजिक दायित्व को उजागर किया, बल्कि भविष्य में सेवाकार्य की नई दिशा भी निर्धारित की। कार्यक्रम का सफल संचालन एमजेएफ लायन रविन्द्र कौर बग्गा एवं लायन हिमांशी धोटे ने किया। अंत में लायंस क्लब बैतूल सिटी से ओर से वरिष्ठ सदस्य एमजेएफ लायन रामप्रकाश गुगनानी ने सेवा का संकल्प दोहराते हुए आभार व्यक्त किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार एवं बड़ी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य बैतूल, मुलताई, हरदा, भोपाल, उज्जैन के सदस्य मौजूद थे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.