कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स, देखी फिल्म सितारे ज़मी पर
मानसिक दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मकता तथा कर्मचारियों मे आनंद और ऊर्जा का संचार बढ़ाने बैतूल कलेक्टर की अभिनव पहल
✓मानसिक दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मकता तथा कर्मचारियों मे आनंद और ऊर्जा का संचार बढ़ाने बैतूल कलेक्टर की अभिनव पहल
परिधि न्यूज बैतूल
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की पहल पर कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मानसिक दिव्यांगजनों के प्रति सद्भावना एवं संवेदनशीलता विकसित करने हेतु प्रसिद्ध प्रेरणादायक फिल्म सितारे ज़मीन पर दिखाई गई। यह विशेष आयोजन जिला मुख्यालय स्थित कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स में सम्पन्न हुआ।
फिल्म प्रदर्शन के दौरान अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस पहल का उद्देश्य मानसिक रूप से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों और व्यक्तियों के साथ करुणा, समझदारी और सहयोगपूर्ण व्यवहार को प्रोत्साहित करना था।कार्यक्रम के बाद कई अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि फिल्म ने उन्हें मानसिक दिव्यांगजनों की चुनौतियों को समझने और उनके प्रति सहानुभूति रखने के लिए प्रेरित किया।
जिले में इस तरह का नवाचार पहली बार कलेक्टर के माध्यम से किया गया है, जिसमें न केवल फिल्म के माध्यम से दिव्यांग जनों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होगा, बल्कि कर्मचारियों को अपने पारिवारिक अनुभवों से जोड़ते हुए शासकीय कार्यों में भी एक नई ऊर्जा और आनंद की अनुभूति होगी। यह प्रयास न केवल प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाएगा, बल्कि कार्यस्थल पर सौहार्द और संवेदनशीलता का वातावरण भी निर्मित करेगा।