तीन दिन में नहीं मिली खाद तो हर ब्लॉक में होगा उग्र आंदोलन: हेमंत वागद्रे
✓तीन दिन में नहीं मिली खाद तो हर ब्लॉक में होगा उग्र आंदोलन: हेमंत वागद्रे
✓छोटे किसान दर-दर भटक रहे, रसूखदारों को घर बैठे मिल रही खाद : कांग्रेस अध्यक्ष
✓जिले में खाद संकट गहराया, कांग्रेस ने प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप
परिधि न्यूज बैतूल
जिले में खरीफ की बुवाई के बाद अब किसानों को खाद की सख्त जरूरत है। लेकिन बाजारों में यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों को बेबस कर दिया है। ऐसे हालात में जिले के किसानों की आवाज अब राजनीतिक गलियारों तक गूंजने लगी है। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए खुली चेतावनी दे दी है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि प्रशासन तीन दिनों के भीतर जिले में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं करता है तो कांग्रेस पार्टी जिले के हर ब्लॉक मुख्यालय पर जोरदार आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में प्रशासन की निष्क्रियता और व्यवस्थाओं की विफलता किसानों की कमर तोड़ रही है। हेमंत वागद्रे ने प्रशासन पर खाद वितरण में भेदभाव के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि गरीब और छोटे किसान सहकारी समितियों और दुकानों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रही। वहीं कुछ रसूखदार लोगों को घर बैठे यूरिया थमाई जा रही है। यह सरासर अन्याय है और कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।।जिला कांग्रेस ने स्पष्ट कहा कि किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने प्रशासन और राज्य सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद की आपूर्ति जिले के सभी केंद्रों पर की जाए, जिससे किसानों को राहत मिल सके। यदि प्रशासन किसानों की इस पीड़ा को नहीं समझेगा, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर जवाब देगी।