Betul and MP Latest News

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार पारडसिंगा स्कूल की छात्राओं ने जीता खिताब 

✓मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार पारडसिंगा स्कूल की छात्राओं ने जीता खिताब 

राजेश खडसे परिधि न्यूज मुलताई


क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पारड़सिंगा की छात्राओं ने लगातार दूसरी बार मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता में अपना स्थान बरकरार रखा है ।मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन इस बार लिटिल फ्लावर स्कूल बैतूल में किया गया । प्रतियोगिता में बैतूल जिले के 153 शासकीय /अशासकीय शालाओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों तक मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है ।

इस प्रतियोगिता में कुल 6 शासकीय और अशासकीय शालाओं का चयन हुआ । जिसमें शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पारडसिंगा की कुमारी डाली / देवघर दरवाई , कु कनक / अनिल देशमुख और कु मुस्कान /भीमसेन हिंगवे ने भाग लिया और जीत हासिल की और बेस्ट सिक्स में अपनी जगह बनाई ।इस प्रतियोगिता के मार्गदर्शक शिक्षक गफूर खान एवं हिमांशु पंडोले ने छात्राओं को बधाई दी ।स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सुनीता शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में छात्राओं ने स्कूल का नाम रोशन किया है । इस अवसर पर प्राचार्य सहित समस्त स्कूल स्टाफ ने छात्र-छात्राओं को उनकी जीत के लिए बधाई दी है ।और उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.