ब्रह्माकुमारीज की द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा मंगलवार को
ब्रह्माकुमारीज की द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा मंगलवार को
परिधि न्यूज आमला
महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष में विश्व विख्यात नैतिक एवं अध्यात्मिक मूल्य शिक्षन संस्थान ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा दिनांक 27 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को विशाल द्वादश ज्योतिर्लिंग यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों को रथ पर सजाकर संपूर्ण नगर भ्रमण कराया जाएगा तथा सभी आमला निवासी धर्म प्रेमी बंधु एवं बहने भगवान शिवभोलेनाथ के 12 स्वरूपों के दर्शन कर पाएंगे। इससे पहले भी बैतूल, सारणी, भौरा आदि स्थानों पर यह यात्रा निकाली जा चुकी है, जिसमें शिव भक्तों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया और भगवान भोलेनाथ के ज्योतिर्लिंग स्वरूप के दर्शन किए। ब्रह्माकुमारीज आमला की संचालिका बी के हेमलता बहन ने बताया कि यह यात्रा ब्रह्माकुमारीज के रामनगर स्थित सेवाकेंद्र से निकलकर शहर के सभी मुख्य मार्गों का चक्कर लगाते हुए वापस सेवा केंद्र पहुंचेगी । सभी भक्तों से निवेदन रहेगा की अपने-अपने स्थान पर यात्रा का स्वागत करें तथा शिव ज्योतिर्लिंगम की पूजा अर्चना करते हुए ज्योतिर्लिंग दर्शन का लाभ अवश्य उठाएं।