Betul and MP Latest News

मुहाने पर आकर भी रपटे पर बह गया युवक

खंडवा से निशान चढ़ाकर लौटते वक्त बाढ़ में बहा,मोबाइल में कैद हुआ हादसा

मुहाने पर आकर भी रपटे पर बह गया युवक

खंडवा से निशान चढ़ाकर लौटते वक्त बाढ़ में बहा

बैतूल। गौरी बालापुरे पदम।  जिले में बाढ़ का कहर तो हैं लेकिन लोगो की लापरवाही और जल्दबाजी ही उनकी मौत और बड़े हादसे का कारण बन रही हैं। कल जहां मुलताई क्षेत्र में 6 लोगो से भरी स्कॉर्पियो बाढ़ में बह गई। 5 शव मिल चुके हैं 2 की तलाश जारी है आज आठनेर क्षेत्र में रपटे की बाढ़ में एक अनाज व्यवसायी बह गया। सुबह दस बजे खंडवा में गुरुपूर्णिमा पर निशान चढ़ाकर बेतूल के लिये स्कूटी से वापस आ रहे दो दोस्तों में से एक बाढ़ की चपेट में आ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमंत पिता रमेश राठौर अपने दोस्त हेमंत के साथ दादाजी के दरबार मे निशान चढ़ाने स्कूटी से खंडवा गए थे।

वापसी में आज दोपहर करीब 1 बजे रपटा पार करते वक्त हादसा हो गया। दोनो स्कूटी लेकर पानी के बहाव को पार करते हुए मुहाने तक पहुंच चुके थे इस बीच बैग गिर गया और उसे उठाने के लिये झुकते ही हेमंत बाढ़ की चपेट में आ गया। पलक झपकते ही वह बह गया।

 

रपटे के दूसरी ओर खड़े लोगो ने दूसरे हेमन्त को खींच लिया। इस घटना से पूरा परिवार और दोस्त सदमे में है। जरा सी लापरवाही कब जान पर आ जाये कह नहीं सकते। इसलिये परिधि न्यूज़ डॉट कॉम का अनुरोध है सुरक्षित रहे और पुल, पुलिया रपटे पर पानी हो तो उसे पार न करें।
नोट-घटनाक्रम का वीडियो भी अपलोड किया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.