मैं लड़ना चाहती हूं चुनाव:इंडियन नेशनल कांग्रेस से मेरी दावेदारी कल की अपेक्षा में आज और ज्यादा मजबूत
मैंने चुनाव नहीं लड़ने जैसा कोई निर्णय नहीं लिया है। मैं आज भी अपने आमला सारणी की जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा करने के लिए तैयार हूं:निशा बांगरे
बैतूल। भले ही पीसीसी चीफ पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के चुनाव न लड़ने का ऐलान मंच से गुरुवार को कर चुके है पर निशा को अभी भी उलटफेर की उम्मीद है। या तो वह इशारा समझ नही पा रही है या फिर यह टिकट परिवर्तन का संकेत है। एक व्हाट्सएप ग्रुप पर 6 बजकर 3 मिनट पर उनके मेसेज से उन्होंने यह साफ कर दिया है की वह चुनाव लडना चाहती है और इसके लिए आशान्वित भी है कि टिकट में फेरबदल अब भी संभव है। गौरतलब है की आज कमलनाथ की सभा में भी उन्होंने अपनी दो लाइन से अपनी मंशा जाहिर की थी कि जिनके साथ है कमलनाथ वह कभी नही हो सकता अनाथ। अब सवाल यह है कि कांग्रेस के लिए प्रदेश में सेवा करने और अपने जैसे पीड़ित प्रताड़ित को जोड़कर निशा आगे बढ़ेगी या फिर कोई चौकाने वाला कदम उठाएगी। गौरतलब है कि कमलनाथ की सभा में उन्होंने कही भी चुनाव न लड़ने की बात नही कि बल्कि कमलनाथ जरूर यह एलान कर गए कि निशा चुनाव नही लड़ना चाहती।
व्हाट्सएप ग्रुप में फिर सामने आई निशा की चुनाव लड़ने की इच्छा
आप सभी को मैं स्पष्ट कहना चाहती हूं कि सिर्फ चुनाव लड़ना मेरा उद्देश्य नही रहा है,सामाजिक परिवर्तन का रहा है लेकिन फिर भी इस आज की परिस्थिति में मैंने चुनाव नहीं लड़ने जैसा कोई निर्णय नहीं लिया है। मैं आज भी अपने आमला सारणी की जनप्रतिनिधि के रूप में जनता की सेवा करने के लिए तैयार हूं।मेरी आज भी हार्दिक इच्छा यही है कि मैं अपनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ूं और उम्मीद भी है कि शायद आने वाले 2 दिनों में कुछ परिवर्तन हो पाए अगर आप लोग चाहे और प्रयास करे।कमलनाथ जी से कल की हमारी मुलाकात में उन्होंने यह आश्वासन भी दिया था कि वह प्रयास करेंगे टिकट रिव्यू करने का। उनके हिसाब से मार्ग की बाधा थी मेरा कांग्रेस का सदस्य ना होना तो मैंने सदस्यता भी आज ग्रहण कर ली है।मैं यह मानती हूं कि आमला विधानसभा से इंडियन नेशनल कांग्रेस से मेरी दावेदारी कल की अपेक्षा में आज और ज्यादा मजबूत है।आज कमलनाथ जी के स्टेटमेंट के बाद भी मैं यही कहूंगी कि आमला सारणी की जनता के प्रति जो मेरा स्नेह है और लगाव है उसके लिए मैं आमला सारणी विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहती हूं और उनका प्रतिनिधित्व करना चाहती हूं। मेरा विनम्र अनुरोध है कि टिकट परिवर्तित करने पर पार्टी को पुनर्विचार करना चाहिए।जय हिंद।
कमलनाथ की मौजूदगी में मंच पर दिया यह भाषण
कमलनाथ को संबोधित भाषण में निशा ने कहा ये मध्यप्रदेश की तमाम महिलाओं के साथ है। जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी। हम अपने अधिकारों की लड़ाई कमलनाथजी के नेतृत्व में इस पूरे मध्यप्रदेश में लडऩा चाहते है इसलिए मैंने यह फैसला किया कि मेरी विचारधारा और कमलनाथजी के जो आशीर्वाद है वह एक है। मैं अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को देना चाहती हूं। कमलनाथ जी के निर्देशन में जो उनका आदेश होगा मैं उसका पालन करुंगी, क्योंकि मैं कहना चाहती हूं कि जिसके उपर है कमलनाथजी का हाथ, वह कभी नहीं हो सकता अनाथ। भाजपा ने मुझे अनाथ करने का काम किया है, वह चाहते थे कि मैं चुनाव न लड़ सकूं। वह चाहते थे मैं कांग्रेस को कमजोर करूं। वह अभी भी इस काम में लगे हुए है। तमाम षडय़ंत्र कर रहे है, लेकिन मुझे कमलनाथ जी और कांग्रेस पर पूरा भरोसा है कि वो हमारी लड़ाई को आगे लड़ेगे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और कमनाथ के जयकारे लगाए।