स्कॉर्पियो ने भूतपूर्व सैनिक और भतीजे को मारी टक्कर, दोनों की हालत गंभीर, नागपुर रेफर
✓स्कॉर्पियो ने भूतपूर्व सैनिक और भतीजे को मारी टक्कर, दोनों की हालत गंभीर, नागपुर रेफर
✓खाटू श्याम प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौट रहे थे दादा पोता
परिधि न्यूज बैतूल

शहर से लगी इटारसी रोड पर दूध डेयरी के पास शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें भूतपूर्व सैनिक और उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो क्रमांक MP48 ZJ 7577 ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।जानकारी के अनुसार, घायल हुए 74 वर्षीय रमेश राव धोटे,निवासी टिकारी, भूतपूर्व सैनिक हैं, जबकि उनके भतीजे 19 वर्षीय दर्श धोटे पिता सेवेंद्र धोटे, भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कोसमी क्षेत्र में चल रहे खाटू श्याम प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई।परिजन मनोज धोटे ने बताया कि हादसे के बाद दोनों को रात में जिला अस्पताल बैतूल लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें अलग-अलग एम्बुलेंस से नागपुर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो के सभी एयरबैग खुल जाने से चालक सुरक्षित बच गया और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।