Betul and MP Latest News

एससी-एसटी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति व आवास सहायता के आवेदन आमंत्रित

✓एससी-एसटी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति व आवास सहायता के आवेदन आमंत्रित
परिधि न्यूज बैतूल 
अनुसूचित जाति एवं जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एमपीटास पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं।सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री विवेक कुमार पाण्डेय ने सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों से समय-सीमा में आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि संबंधित महाविद्यालय विद्यार्थियों के आवेदनों का सत्यापन कर नोडल कॉलेज को भेजेंगे। नोडल कॉलेज स्तर पर आवेदनों की जांच-परीक्षण कर तत्काल वेरिफिकेशन किया जाना आवश्यक है, ताकि छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं भुगतान की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.