राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रीति परते का कांग्रेस सेवादल ने किया सम्मान
मध्यप्रदेश शालेय कबड्डी दल में 19 वर्ष आयु वर्ग बालिका श्रेणी के अंतर्गत हुआ चयन
✓राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रीति परते का कांग्रेस सेवादल ने किया सम्मान
✓मध्यप्रदेश शालेय कबड्डी दल में 19 वर्ष आयु वर्ग बालिका श्रेणी के अंतर्गत हुआ चयन
परिधि न्यूज बैतूल

मध्यप्रदेश शालेय कबड्डी टीम में चयनित बैतूल जिले के कोलगांव की छात्रा प्रीति परते पिता ब्रजलाल परते के सम्मान में कांग्रेस सेवादल द्वारा कोलगांव में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल ग्रामीण के अध्यक्ष गजानंद वामनकर के नेतृत्व में यह सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रीति परते के राष्ट्रीय स्तर पर चयन को जिले और क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रीति की उपलब्धि से ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर अयोध्या प्रसाद दुबे, गजानंद वामनकर अध्यक्ष बैतूल ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस सेवादल, मुजफ्फर शाह, पंकज काले, पुनीत साहू, गोलू अमरुते, प्रफुल्ल काले महामंत्री एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि, सरपंच हंसराज मर्सकोले, ओंकार साहू, डॉ. राजू वर्मा, गोकुल पटैया, रीना परते सचिव, गुलाबराव मर्सकोले, सुंदर इवने, गोविंदराव परते, आनंद राव सुंदर परते, जगदीश इवने, गौरी शंकर डोमा करोचे, नंदू नवडे, सुरेश इवने, नंदिया परते सहित बजीलाल परते परिवार से गोविंद राव परते, आनंद राव परते, जयंती परते, शांता परते तथा समस्त क्षेत्रवासी ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।सभी ने प्रीति परते को शुभकामनाएं देते हुए आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन की कामना की।

उल्लेखनीय है कि प्रीति का चयन लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के माध्यम से गठित मध्यप्रदेश शालेय कबड्डी दल में 19 वर्ष आयु वर्ग बालिका श्रेणी के अंतर्गत हुआ है। प्रीति का चयन 69वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो 19 से 23 जनवरी 2026 तक सोलन, हिमाचल प्रदेश में आयोजित होगी। प्रतियोगिता से पूर्व मध्यप्रदेश शालेय टीम का प्री-नेशनल कोचिंग कैंप 11 से 15 जनवरी 2026 तक जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड द्वारा आयोजित किया जाएगा। चयन सूची में प्रीति परते का नाम पांचवें क्रमांक पर दर्ज है, जो बैतूल जिले के कोलगांव और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोलगांव के लिए गर्व की बात है।