भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बैतूल विधायक ने गोद लिए 46 बच्चों के साथ बिताया नववर्ष का पहला दिन बच्चों एवं पालकों को स्नेह भोज पर आमंत्रित कर किया संवाद
✓भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बैतूल विधायक ने गोद लिए 46 बच्चों के साथ बिताया नववर्ष का पहला दिन
✓बच्चों एवं पालकों को स्नेह भोज पर आमंत्रित कर किया संवाद
✓सेवाभाव और सामाजिक सरोकार का दिया संदेश विजय सेवा न्यास ने बेसहारा बच्चों को गोद लेकर ली है पढ़ाई की जिम्मेदारी
✓सेवाभाव और सामाजिक सरोकार का दिया संदेश विजय सेवा न्यास ने बेसहारा बच्चों को गोद लेकर ली है पढ़ाई की जिम्मेदारी
परिधि न्यूज बैतूल

पूर्व सांसद स्वर्गीय विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं उनके परिवार द्वारा संचालित किया जा रहे “विजय सेवा न्याय” द्वारा बेसहारा बच्चों को पढ़ाई करवाने ,रोजगारउन्मुखी प्रशिक्षण देने और भविष्य निर्माण का जिम्मा उठाया है। दो वर्षों के दौरान विजय सेवा न्यास बैतूल द्वारा “बेसहारा को सहारा” प्रकल्प के तहत विभिन्न घटनाओं – दुर्घटनाओं में माता-पिता या पिता के दिवंगत होने पर बेसहारा हुए 46 बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा, रोजगार सहित समग्र विकास की जिम्मेदारी ली है । न्यास द्वारा 46 बेसहारा बच्चों की कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई के साथ उच्च शिक्षा और रोजगार की चिंता की जा रही है ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने नव वर्ष का पहला दिन गोद लिए 46 बच्चों और उनके पालकों के साथ बिताया ।सेवाभाव एवं सामाजिक सरोकार का संदेश देते हुए श्री खंडेलवाल ने बच्चों और उनके पालकों को बैतूल स्थित निवास पर स्नेहभोज पर आमंत्रित कर संवाद किया ।उन्होंने बच्चों से अभिभावक के रूप में चर्चा कर आश्वस्त किया कि उनकी पढ़ाई और भविष्य निर्माण की चिंता वे स्वयं कर रहे हैं ।मेहनत से पढ़ाई करें ।फीस के साथ ही पाठ्य सामग्री सहित अन्य सुविधाएं उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
स्कूल की फीस जमा करने के साथ ही कर रहे हैं आर्थिक मदद

विजय सेवा न्याय द्वारा गोद लिए 46 बच्चों में से 44 बच्चे निजी स्कूलों में तथा दो बच्चे सरकारी स्कूल में अध्यनरत हैं। निजी स्कूलों में अध्यनरत 42 बच्चों की फीस प्रतिवर्ष विजय सेवा न्याय द्वारा भुगतान की जा रही है ।स्वेच्छा से निजी स्कूलों द्वारा फीस के कुछ अंश में सहभागिता की जा रही है। जबकि दो बच्चे निजी स्कूलों में आरटीई के तहत अध्यनरत हैं। उल्लेखनीय है कि सभी 46 बच्चों को शैक्षिक सामग्री के लिए प्रतिवर्ष न्यास द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जाती है ।इन बच्चों की परवरिश करने वाले पालकों को प्रति वर्ष बीस – बीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इतना ही नहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल द्वारा इन बच्चों की माताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास किया जा रहे हैं । निरंतर जारी रहेगा सहयोग
नव वर्ष की शुरुआत सेवाभावी पहल से करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने 1 जनवरी को विजय सेवा न्याय द्वारा गोद लिए 46 बच्चों और उनके पालकों को अपने निवास पर स्नेह भोज पर आमंत्रित कर संवाद किया ।चर्चा के दौरान उन्होंने बच्चों की शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली ।बच्चों और पालकों ने खुलकर बात कर पढ़ाई, रुचियां, भविष्य की योजनाओं सहित समस्याओं को साझा किया। श्री खंडेलवाल ने बच्चों और पालकों की समस्याओं का संतुष्टिकारक समाधान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को केवल सहानुभूति नहीं बल्कि शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर अवसर देने की जरूरत है ।जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और मेहनत से पढ़ाई कर जिंदगी में बेहतर मुकाम हासिल कर सकेंगे। उन्होंने बच्चों और पालकों को आश्वस्त किया कि यह सहयोग निरंतर जारी रहेगा ।बच्चों को शिक्षित करने और पालकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव मदद की जाएगी।