डॉ. मयंक भार्गव का किया सम्मान,पीएचडी मिलने पर भार्गव सभा बैतूल ने किया सम्मानित
✓डॉ. मयंक भार्गव का किया सम्मान,पीएचडी मिलने पर भार्गव सभा बैतूल ने किया सम्मानित
परिधि न्यूज बैतूल

भार्गव सभा बैतूल की मासिक बैठक रविवार को संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि अखिल भारतीय भार्गव सभा द्वारा अप्रैल 2026 में कार्यकारिणी की बैठक बैतूल में करने का प्रस्ताव मिला है। समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं अखिल भारतीय भार्गव सभा की कार्यकारिणी के सदस्य मयंक भार्गव को पत्रकारिता में पीएचडी अवार्ड होने पर भार्गव सभा बैतूल की ओर से शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। समाज के अध्यक्ष दीपक भार्गव ने इस अवसर पर कहा कि बैतूल जिले में पत्रकारिता विषय पर पीएचडी करने वाले मयंक भार्गव एकमात्र पत्रकार हैं। उन्हें पीएचडी अवार्ड होना समाज के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर समाज के शैलेंद्र नाथ, गोपाल, अनिल, मनोज, सुधीर, निधिश, आयुष, अनुज, गौरव, महिला सदस्यों में श्रीमती लता, श्रीमती कविता, श्रीमती दीपा, श्रीमती मीरा, श्रीमती दीप्ति, श्रीमती अल्का, श्रीमती सुनीता, श्रीमती स्वाति, श्रीमती अर्चना सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक का आयोजन शैलेंद्र नाथ एवं श्रीमती अल्का भार्गव द्वारा किया गया था।