Betul and MP Latest News

PARIDHI POLICE DAIRY बैतूल:- 1️⃣➡️लूट के प्रयास के प्रकरण में 2 फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार 2️⃣➡️मुस्कान विशेष अभियान का सफल समापन 3️⃣➡️DIG ने किया SP कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण, सब मिला अपडेट

परिधि पुलिस डायरी बैतूल

1️⃣➡️लूट के प्रयास के प्रकरण में 2 फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में बैतूल जिले में चोरी एवं लूट की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए दोषियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी तथा एसडीओपी मुलताई श्री एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में मुलताई पुलिस ने लूट के प्रयास के प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

फरियादी मयंक सोनी पिता संतोष सोनी (उम्र 21 वर्ष) निवासी गायत्री एक्वा के सामने, गांधी चौक मुलताई द्वारा थाना मुलताई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 26.09.2025 की रात लगभग 00.30 बजे वह अपने दोस्तों मानस चंदेल और करण पवार के साथ घर की ओर जा रहा था।पुरानी अशोक टॉकीज के पास चार संदिग्ध युवक दो स्कूटी—एक ज्यूपिटर (एमपी 48 एमजे 5231) और एक बिना नंबर एक्सेस—पर दो-दो बैठकर पीछा कर रहे थे और सराफा दुकान से घर तक उनकी रेकी कर रहे थे।फरियादी और उसके साथी द्वारा पूछताछ करने पर एक आरोपी ने रॉड से हमला करने की कोशिश की, जबकि दूसरे ने करण पर कट्टा तान दिया। शोर मचाने पर मोहल्लेवासी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी एक सफेद एक्सेस स्कूटी छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।रिपोर्ट पर थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 944/2025, धारा 309(5), 312 बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की गई। घटना में शामिल 03 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी थी।

गिरफ्तारी एवं कार्रवाई

फरार आरोपी अभिषेक उर्फ पप्पलू एवं उसके साथी सागर उर्फ विक्रम की पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार जबलपुर में तलाश की जा रही थी। दोनों आरोपी अत्यंत शातिर थे तथा पुलिस की गतिविधि की जानकारी लगते ही स्थान बदल लेते थे। 28.11.2025 को साइबर सेल की मदद से दोनों आरोपियों की लोकेशन प्राप्त कर पुलिस टीम ने फुलारा टोल के आगे लगभग 1 किमी, सिवनी रोड पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे, किन्तु पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल किया तथा उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कट्टा,एक जिंदा कारतूस,एक लोहे की रॉड
विधिवत जप्त की गई।आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

यह है आरोपी

पुलिस ने अभिषेक उर्फ पप्पलू, पिता संजय राजपूत, उम्र 21 वर्ष, निवासी बिलहरी, जबलपुर,सागर उर्फ विक्रम, पिता जीवन सोंधिया, उम्र 27 वर्ष, निवासी बेलबाग, जबलपुर को गिरफ्तार कर कट्टा,एक जिंदा कारतूस,एक लोहे की रॉड जब्त कर ली है।इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह परिहार,उनि दिनेश कुमरे,सउनि एम.एल. गुप्ता,प्र.आर. गजराज,आर. प्रिंस अहिरवार,
आर. नरेन्द्र कुशवाह,आर. कमलेश डेहरिया,आर. हेमंत मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

2️⃣➡️मुस्कान विशेष अभियान का सफल समापन

29 नवंबर को मुस्कान विशेष अभियान के तहत बैतूल बाजार स्थित संदीपनी उच्चतर माध्यमिक स्कूल (CM Rise) में कार्यक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया गया । उक्त कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक बैतूल  वीरेन्द्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल कमला जोशी के मार्गदर्शन तथा उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा बैतूल  दुर्गेश आर्मो के निर्देशन में आयोजित किया गया।अभियान का मुख्य उद्देश्य नाबालिग बालिकाओं की सुरक्षित दस्तयाबी, महिला एवं बालिका सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, तथा समाज में सुरक्षित एवं सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे


पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण, स्कूल प्राचार्य, वन स्टॉप सेंटर संचालिका अनामिका तिवारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी, सम्मानीय नागरिक, बड़ी संख्या में छात्राएँ, शिक्षकगण ।
सभी ने बालिका सुरक्षा के प्रति सजग रहने, संवेदनशील माहौल बनाने तथा किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता लेने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं को मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की गई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, WhatsApp आदि के सुरक्षित उपयोग हेतु सावधानियों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।गुड टच – बैड टच, साइबर सुरक्षा, 1091 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस सेवा, 181 महिला सहायता नंबर सहित विभिन्न सुरक्षा पहलुओं से अवगत कराया गया।अभियान अवधि के दौरान जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।जिला पुलिस बैतूल सभी छात्राओं को निडर होकर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करती है एवं समाज से बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग की अपील करती है । पुलिस विभाग ने यह भी बताया कि मुस्कान अभियान आगे भी विभिन्न माध्यमों से जन-जागरूकता को बढ़ावा देते हुए निरंतर जारी रहेगा।

3️⃣➡️DIG ने किया SP कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण, सब मिला अपडेट

29 नवंबर 2025 को उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) नर्मदापुरम रेंज प्रशांत खरे द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल का वार्षिक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बैतूल  वीरेंद्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, एसडीओपी बैतूल सुनील लाटा, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सैफा हाशमी, थाना प्रभारी गंज एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।

गार्ड ऑफ ऑनर एवं प्रारंभिक निरीक्षण

DIG नर्मदापुरम रेंज के आगमन पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सलामी गार्ड द्वारा बेहतरीन टर्नआउट के साथ गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों के टर्नआउट एवं अनुशासन की जाँच की।इसके पश्चात कार्यालय का औपचारिक निरीक्षण प्रारंभ किया गया।

वार्षिक अपराध समीक्षा एवं शाखाओं का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान श्री खरे द्वारा वर्ष भर की अपराध समीक्षा की गई।पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया।शाखाओं में रखे अभिलेखों का अवलोकन, रिकॉर्ड संधारण, साफ-सफाई एवं कार्यालयीन व्यवस्था को संतोषजनक पाया गया। इसके साथ ही उन्होंने थानों एवं कार्यालयों में अपराधों के त्वरित निराकरण, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी, लंबित प्रकरणों तथा शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

अस्त्र-शस्त्र, वाहन शाखा एवं पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण

DIG द्वारा रक्षित केंद्र बैतूल में— वाहन शाखा, आरमोरी शाखा तथा अस्त्र- शस्त्रों के भंडारण व रख-रखाव का निरीक्षण कर इनकी सुरक्षा एवं नियमित संधारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।साथ ही सभी शासकीय वाहनों के नियमित मेंटेनेंस एवं सरकारी वाहन चालकों को वर्दी में ही ड्यूटी करने हेतु भी निर्देशित किया गया। पुलिस कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान रेडियो शाखा, डायल 112 एफएसएल शाखा एवं फिंगरप्रिंट शाखा का निरीक्षण किया गया.

अधिकारियों-कर्मचारियों को मार्गदर्शन

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया।अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी से करें, कानून-व्यवस्था ड्यूटी, वीआईपी ड्यूटी, धरना-प्रदर्शन, चल समारोह तथा विशेष अवसरों पर जनता के साथ बेहतर समन्वय, विनम्र व्यवहार एवं दृढ़तापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

जिला बैतूल के प्रकरणों की स्थिति प्रस्तुत

पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा जिले के समस्त थानों में पंजीकृत आपराधिक प्रकरणों की वर्तमान स्थिति, निराकरण एवं लंबित मामलों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई।निरीक्षण उपरांत DIG नर्मदापुरम रेंज  प्रशांत खरे द्वारा कार्यालय की साफ-सफाई, रजिस्टरों के सटीक संधारण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्तम टर्नआउट को संतोषजनक बताया और भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करने के निर्देश प्रदान किए।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.