Betul and MP Latest News

राज्यपाल ने दीपेश मेहता को राज्य रेडक्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई

✓राज्यपाल ने दीपेश मेहता को राज्य रेडक्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई
परिधि न्यूज बैतूल

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आज कहा कि रेडक्रास सोसायटी मानव सेवा के अपने कार्य को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का पुरजोर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जरूरतमंदों को सस्ते में दवाएं उपलब्ध कराने के लिए देश भर में जन औषधी केंद्र प्रारंभ कराए हैं। रेडक्रास सोसायटी इस अभियान को ओर गति देते हुए प्रदेश के हर जिला अस्पताल में जन औषधी केंद्र शुरू कराने का प्रयास करे।


राज्यपाल मंगू भाई पटेल राजभवन भोपाल के सांदीपनी सभाहाल में राज्य रेडक्रास सोसायटी। नव रेडक्रास सोसायटी के राज्य चेयरमैन पद पर डॉ. श्याम सिंह कुमरे (सेवानिवृत आई.ए.एस.) सिवनी एवं मनीष रावल रतलाम को वाईस चेयरमैन एवं समाजसेवी दीपेश मेहता बैतूल को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाने के उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। खचाखच भरे सभा हाल के मंच पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल का नव पदस्थ कोषाध्यक्ष दीपेश मेहता के अलावा चेयरमैन एवं वाईस चेयरमैन ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। करीब पौन घंटा चले गरिमामय समारोह के अंत में जनरल सेकेट्री राज्य रेडक्रास सोसायटी रामेंद्र सिंह ने गरिमामय समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल के अलावा राज्य रेडक्रास सोसायटी के पूर्व पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं उपस्थित सभी जनमानस के प्रति आभार माना। उन्होंने इस मौके पर दीपेश मेहता के बैतूल जिले में किए जा रहे सेवा कार्यों के जमकर प्रशंसा करते हुए कहा उनके जारी सेवा कार्य का लाभ राज्य रेडक्रास सोसायटी को मिलेगा। निर्वाचन अधिकारी राज्य रेडक्रास सोसायटी एवं भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दीपेश मेहता को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। दीपेश मेहता ने शपथ समारोह के बाद राज्य रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया।
महत्वपूर्ण पद है कोषाध्यक्ष


राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपने संबोधन के दौरान राज्य रेडक्रास सोसायटी में कोषाध्यक्ष पद को महत्वपूर्ण पद बताते हुए कहा कि कोषाध्यक्ष दीपेश मेहता अपने कोष का बड़ी सावधानी बरतकर इसका सदुपयोग करेंगे। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बैतूल से दीपेश मेहता के पिता प्रसिद्ध दवा व्यवसायी दीपक मेहता,माताजी हर्षा मेहता,दीपेश मेहता की पत्नी मोनाली मेहता, पत्रकार बलवंत धोटे एवं अनिल सिंह ठाकुर, श्री एवं श्रीमती अजय भार्गव, श्री एवं श्रीमती गजेन्द्र पंवार,श्री एवं श्रीमती मोनू भलावी, श्री एवं श्रीमती सी.ए. सचिन आर्य , श्री एवं श्रीमती प्रतीक शाह, अनिल राठौर, अभिनय तातेड़, श्रेयांस गोठी, पीयूष गोठी, वर्धन चिटनीस, चैतन्य सिंह राजपूत, वैभव ताम्रकार, विवेक शर्मा आदि ने अपनी उपस्थिति दी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.