आर.डी. स्कूल की प्रतिष्ठा और आशुतोष ने राज्य स्तर पर लहराया परचम
✓आर.डी. स्कूल की प्रतिष्ठा और आशुतोष ने राज्य स्तर पर लहराया परचम
✓राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
✓प्रतिभावान बहन-भाई को केबीनेट मंत्री विश्वास सारंग ने किया सम्मानित
परिधि न्यूज बैतूल
✓राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
✓प्रतिभावान बहन-भाई को केबीनेट मंत्री विश्वास सारंग ने किया सम्मानित
परिधि न्यूज बैतूल

क्वालिटी एजुकेशन में अग्रणी उत्कृष्ठ शैक्षणिक संस्थान आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल के मेधावी विद्यार्थियों प्रतिष्ठा सिंह और आशुतोष सिंह ने राज्य स्तर पर सफलता का परचम लहरा कर बैतूल जिले को गौरविन्त किया है। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में 17 एवं 18 नवम्बर को आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी प्रतिष्ठा सिंह ठाकुर एवं उनके भाई कक्षा 9वीं के छात्र आशुतोष सिंह के विज्ञान मॉडलों ने राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इस उत्कृष्ठ सफलता के लिए म.प्र. के खेल, युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य अतिथियों ने प्रतिष्ठा सिंह और आशुतोष सिंह को पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर बैतूल जिले का नाम रौशन करने वाले प्रतिभावन भाई-बहन को आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल, प्राचार्य सहित शिक्षकों ने शुभकामनाएं देकर उनका हौसला बढ़ाया है। राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल करने वाले आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल के विद्यार्थी प्रतिष्ठा सिंह और आशुतोष सिंह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बैतूल में पदस्थ जगदीश सिंह ठाकुर और श्रीमती डिम्पल सिंह ठाकुर की पुत्री-पुत्र है।
जिला और संभाग स्तर पर आए थे अव्वल
जिला और संभाग स्तर पर आए थे अव्वल

उल्लेखीनय है कि आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में संस्थान में अध्यनरत् छात्र-छात्राओं को क्वालिटी एजुकेशन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के साथ ही खेल, कला, साहित्य, विज्ञान, तकनीकि, रिसर्च सहित अन्य क्षेत्रों में भी पारंगत किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप आर.डी. पब्लिक स्कूल के बच्चें पढ़ाई के साथ ही अन्य क्षेत्रों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहरा रहे है। राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की छात्रा प्रतिष्ठा सिंह और उनके भाई आशुतोष सिंह ने जे.एच. कॉलेज बैतूल में 11 नवम्बर को आयोजित जिला स्तरीय और 15 नवम्बर को होशंगाबाद में आयोजित संभाग स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था।
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित राज्यस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के प्रतिभागी बहन-भाई प्रतिष्ठा और आशुतोष सिंह द्वारा ‘‘ ग्रीन एनर्जी एवं आपदा प्रबंधन‘‘ की थीम पर बनाए गए मॉडल ने प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उक्त दोनों प्रतिभावान विद्यार्थियों की उत्कृष्ठ सफलता के लिए म.प्र. के खेल-युवा कल्याण एवं सहाकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हे पुरूस्कृत कर सम्मानित किया गया।
बच्चो के समन्वित विकास पर हमारा फोकस-ऋतु खण्डेलवाल
आर.डी.पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता का परचम लहराने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतिष्ठा और आशुतोष ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपनी प्रतिभा और परिश्रम से उत्कृष्ठ सफलता हासिल कर विद्यालय सहित समूचे जिले को गौरवान्वित किया है। इतनी कम उम्र में विज्ञान के क्षेत्र में राज्य स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल करना अत्यंत प्रशंसनीय है। विद्यालय परिवार को दोनो बच्चों पर गर्व है। डायरेक्टर श्रीमती खण्डेलवाल ने कहा कि हमारा फोकस बच्चो के समन्वित विकास पर रहता है। स्कूली पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए उनकी अभिरूचि के मुताबिक खेल, कला, साहित्य, विज्ञान, तकनीकि, रिसर्च सहित अन्य क्षेत्रों में उन्हें पारंगत किया जाता है।