भाजपा राज में मौत का कफ सिरप: रोते बिलखते परिवारों के बीच पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा
कांग्रेस ने उठाई एक करोड़ मुआवजे की मांग
✓भाजपा राज में मौत का कफ सिरप: रोते बिलखते परिवारों के बीच पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष निलय डागा
✓कांग्रेस ने उठाई एक करोड़ मुआवजे की मांग
परिधि न्यूज बैतूल
जिले के जामुन बिछुआ और कलमेश्वर गांव में जहरीले सिरप से हुई मासूमो की मौत के बाद सोमवार 7 अक्टूबर को कांग्रेस जिलाध्यक्ष निलय विनोद डागा ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
श्री डागा ने इस हृदय विदारक घटना पर सरकार की चुप्पी को अपराध बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य नाम की कोई व्यवस्था नहीं है। गरीबों को न अस्पताल में दवा मिलती है, न डॉक्टर दिखते हैं। मासूमों की जान चली गई और आयुष्मान योजना ने सिर्फ कार्ड थमाए, इलाज नहीं दिया।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बैतूल जिले के आदिवासी बहुल इलाकों में ना डॉक्टर हैं, ना पैरामेडिकल स्टाफ, और ना ही जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हैं। सरकार ने जिस जहरीले कफ सिरप को बांटने की अनुमति दी, वही मौत की वजह बन गया। एक मां को अपने मासूम को तड़पते देखना पड़ा और अंत में लाश उठानी पड़ी। फिर भी स्वास्थ्य मंत्री, जिला प्रशासन और जिम्मेदार नेताओं ने एक शब्द नहीं कहा।
कांग्रेस ने मृतकों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने, दोषियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और पूरे मेडिकल सप्लाई चेन की न्यायिक जांच की मांग की है। साथ ही निलय डागा ने कहा कि अगर सरकार ने आँखें नहीं खोलीं तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आदिवासी क्षेत्रों की जानलेवा स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।
कांग्रेस ने यह भी कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, प्रदेश भर में स्वास्थ्य सेवाएं जानलेवा हो चुकी हैं। जिनके पास पैसा नहीं है, उनके लिए इलाज एक सपना बन चुका है। आयुष्मान योजना एक छलावा है, जिससे केवल बीमा कंपनियों का भला हो रहा है, मरीजों का नहीं। इस घटना ने साबित कर दिया है कि भाजपा शासन में गरीबों की जान की कोई कीमत नहीं है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ प्रदेश प्रतिनिधि मनोज मालवे, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज देशमुख, उपब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र चाचढ़ा, युवा नेता विजय पारदी, अजय सोलंकी, अलकेश ठाकुर, रोहन रघुवंशी, मिथलेश सिंह, छन्नू बेले, राजेश सुरे, दुर्गेश यादव सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।