मणिकर्णिका मंच पर डॉटर्स डे रविवार को होगा 32 गौरवशाली बेटियों का सम्मान
डाटर्स डे पर बेटियों को मिलेगा मणिकर्णिका सम्मान, पद्मश्री छुटनी महतो सहित अंतरराष्ट्रीय हस्तियां रहेंगी शामिल
✓मणिकर्णिका मंच पर डॉटर्स डे रविवार को होगा 32 गौरवशाली बेटियों का सम्मान
✓डाटर्स डे पर बेटियों को मिलेगा मणिकर्णिका सम्मान पद्मश्री छुटनी महतो सहित अंतरराष्ट्रीय हस्तियां रहेंगी शामिल
परिधि न्यूज बैतूल
जिले के साझा मंच मणिकर्णिका सम्मान समारोह-2025 में रविवार 28 सितंबर को विभिन्न क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराने वाली 32 बेटियां सम्मानित होंगी। यह आयोजन जिले के प्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. वसंत श्रीवास्तव एवं एड. नीरजा श्रीवास्तव की सुपुत्री स्व. नेहा अभिषेक श्रीवास्तव की स्मृति में बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है।
सिविल लाइन स्थित रामकृष्ण बगिया में दोपहर 1.30 बजे से होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उईके, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलय डागा, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन और जिला सैनिक अधिकारी कैप्टन सुमीत सिंह उपस्थित रहेंगे।
मंच पर कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय हस्तियां भी शामिल हो रही हैं। इनमें झारखंड की पदमश्री छुटनी देवी महतो, पैरा एथलीट पूजा ओझा, इंटरनेशनल ओडीसी डांसर ममता ओझा (उड़ीसा), विंग कमांडर मनाली शुक्ला (तमिलनाडु), ब्लाइंड वूमन क्रिकेट टीम इंडिया की विकेट कीपर दुर्गा येवले, सीसीएफ बासु कनौजिया, इंटरनेशनल कराते खिलाड़ी कल्याणी कोडोपे, धड़कन शाह, भोपाल कचरा कैफे की संचालक अंजीता सभलोक, डीएसपी शेफा हासमी, जीएसडी इंस्पेक्टर मुंबई प्राची धोटे, प्रधान आरक्षक आरपीएफ फराह खान, आरक्षक जीआरपी पूजा यादव, कवियत्री आस्था नीरज पुरी (मुंबई) प्रमुख हैं।
– इन्हें मिलेगा सम्मान
जिलेभर की 32 गौरवशाली बेटियों को मणिकर्णिका-2025 सम्मान प्रदान किया जाएगा। इनमें सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी सीहोर की सुनीता धुर्वे, समाजसेवी अलका तातेड़, उद्यमी मधुबाला देशमुख, ढाबा संचालक कल्पना हारोड़े मुलताई, साहसी मां किरण बामने खेड़लीबाजार, उन्नत कृषक बिस्सो बाई धुर्वे घोड़ाडोंगरी, प्रधान आरक्षक विनिता धुर्वे, आरक्षक प्रीति भारती घोड़ाडोंगरी, सविता धुर्वे शाहपुर, शीला पाटिल पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल, स्नेहल परते बैतूल बाजार, मेघा धुर्वे मुलताई, जिया किरार भैंसदेही, विनिता नागवंशी आमला तथा वनपाल विभा चौरसिया शामिल हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने और बेटियों के उत्साहवर्धन के लिए बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के साथ-साथ डॉ. वसंत-एड. नीरजा श्रीवास्तव दम्पत्ति, धीरज बोथरा बोथरा शॉपिंग सेंटर, विवेक मालवीय कांति शिवा ग्रुप बैतूल, एचमार्ट के धीरज हिराणी, अतुल गोठी होटल आईसीईन, राकेश बंटी मालवीय रामकृष्ण बगिया, राजेश आहुजा आदित्य होंडा शोरूम, निर्गुण देशमुख और कमलेश गढ़ेकर वीवीएम बैतूल, समाजसेवी मनीष दीक्षित, अतीत पंवार अध्यक्ष नागरिक बैंक बैतूल, अभिमन्यु श्रीवास्तव प्रबंधक एमपी विनियर्स प्राइवेट लिमिटेड, हेमंत पगारिया पगारिया स्टेशनरी एंड स्पोर्ट्स, डॉ. कृष्णा मौसिक (आरके मेमोरियल हॉस्पिटल, यथार्थ राजेश गुगनानी आरके अनमोल, श्री गुरुकृपा ट्रेडिंग ने आम जनता से अपने बेटों और बेटियों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।