बैतूल के रामनगर में बेखौफ हार जीत का दाव
✓बैतूल के रामनगर में बेखौफ हार जीत का दाव
परिधि न्यूज बैतूल
जिले में हार जीत के दाव के कई ठिकाने है।शॉर्ट कट से पैसा कमाने के चक्कर में युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।आए दिन काउंटर पर सट्टा लिखने और जुए की फड़ पर लोग पसीने की कमाई दाव पर लगा रहे है।अवैध कारनामे सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे है लेकिन इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा।अक्सर पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगते रहे है। खैर आज जिला मुख्यालय पर ही रामनगर क्षेत्र में नदी के किनारे जुए का दाव लगाते दर्जनों युवकों को देखा गया।जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक माचना नदी के किनारे यह फड़ एजाज और इमरान द्वारा चलाई जा रही है। वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग होने से आवाज को म्यूट किया गया है।