संदिग्ध लिंक, कॉल अथवा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भेजे गए संदेश पर विश्वास न करें
✓साइबर अपराधों से बचाव हेतु वन विद्यालय बैतूल में विशेष जागरूकता सत्र आयोजित
परिधि न्यूज बैतूल
पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के मार्गदर्शन में साइबर अपराधों से बचाव एवं आमजन में जागरूकता बढ़ाने हेतु बैतूल पुलिस द्वारा निरंतर साइबर जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में 16 सितंबर को वन विद्यालय बैतूल में प्रशिक्षणरत नवीन वनकर्मियों के लिए विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल की साइबर शाखा से उप निरीक्षक नवीन सोनकर एवं आरक्षक दीपेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को साइबर अपराधों की बढ़ती चुनौतियों एवं उनके प्रभावों से अवगत कराया।
प्रशिक्षण के दौरान नवीनतम साइबर अपराधों की कार्यप्रणाली, अपराधियों द्वारा अपनाए जाने वाले तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उपस्थित 94 वनरक्षकों को ऑनलाइन वित्तीय ठगी, एटीएम एवं बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया पर हो रहे अपराध, फिशिंग, पहचान छिपाकर धोखाधड़ी करने की तकनीकें तथा व्यक्तिगत डाटा सुरक्षा से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन दिया गया।सत्र में यह भी बताया गया कि संदिग्ध लिंक, कॉल अथवा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भेजे गए संदेश पर विश्वास न करें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की आशंका होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें।