Betul and MP Latest News

मैं कही भी पहुंच जाउ बैतूल के लिए सामान्य कार्यकर्ता ही रहुंगा – हेमंत खंडेलवाल

✓मैं कही भी पहुंच जाउ बैतूल के लिए सामान्य कार्यकर्ता ही रहुंगा – हेमंत खंडेलवाल
✓मेरे दिल के कैमरे आप हमेशा रहोगें – प्रदेश अध्यक्ष
✓नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने जिला पदाधिकारीयों की बैठक को संबोधित किया

परिधि न्यूज बैतूल

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय विजय भवन में शुक्रवार को आयोजित भाजपा की जिला  बैठक को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि मैं भले ही आज प्रदेश अध्यक्ष हूॅ लेकिन बैतूल के लिए एक सामान्य कार्यकर्ता हूॅ। उन्होने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मेरा बैतूल का तीसरा प्रवास है। जब मैं प्रथम बार आया था तो बैतूल की जनता का अपार प्यार मिला उसकी नींव में आप थें। दूसरी बार आया तो उस दिन गुरूपुर्णिमा थी मैने उस दिन सभी गुरूआंे का आर्शीवाद प्राप्त किया। आज जब तीसरी बार आपके बीच आया तो सबसे पहले मॉ ताप्ती को नमन करके आपके बीच आया हूॅ। श्री खंडेलवाल ने कहा कि मॉ ताप्ती जिनके कारण किसानो के चेहरे पर मुस्कान है। जिसके आर्शीवाद से हमे धन्य धान्य एवं यश की प्राप्ती होती है। ऐसी ताप्ती मॉ को सबसे पहले नमन करके इस बैठक में आया हूॅ। इसके पूर्व बैठक का शुुभारंभ भाजपाप्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल,केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर सहित सभी अतिथीयों ने डा.श्यामाप्रसाद मुखर्जी , पं.दीनदयाल उपाध्याय जी और भारत माता के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पअर्पित कर किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित दल है। यह पार्टी न किसी परिवार के बल पर चलती है और न ही किसी जाति के आधार पर। भाजपा कार्यकर्ताओ के परिश्रम और पार्टी के प्रति उनके अथाह परिश्रम के भाव से संचालित होती है। सभी कार्यकर्ता पार्टी के निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करें। सभी जन प्रतिनिधि जिला पदाधिकारीयों के साथ बैठकर जिले के विकास एवं संगठन के विस्तार की रणनीति बनाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हो सकता है कि आपके मोबाईल में किसी कारण से मेरी फोटो न आ पाई हो लेकिन मेरे दिल  के कैमरे में आप हमेशा के लिए कैद रहेगें। हम सब एक मत होकर राष्ट्र प्रथम की विचार धारा के लिए काम करें। जो विधानसभा कम अंतर से जीते है या जो वार्ड हम नही जीत पाए है। वहां पार्टी का जनाधार बढाने के लिए सब मिलकर काम करें। जो थोडी बहूत कमी है उसे आपस मे मिल बैठकर दूर करें। कार्यकर्ताओ मे आत्मविश्वास की कोई कमी नही रहें। हर महिने जिले की बैठक हो उसके बाद मंडल और शक्तिकेन्द्र की बैठके संपन्न हो। हर तीन महिने में पदाधिकारीयों के परिवार का मिलन हो। सभी विधायक सप्ताह मे एक दिन जिला कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओ से संवाद कर उनकी समस्याएं सूने। बैठक को संबोधित करते हुए संभाग प्रभारी पंकज जोशी ने कहा कि बूथ समिति और मंडल समिति के सभी कार्यकर्ताओ का डेटा संगठन एप्प में अनिवार्य रूप से अपलोड करें। प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन शत प्रतिशत बूथो पर करने हेतू योजना बनाए। शक्ति केन्द्रो का पुर्नगठन कर सभी बूथो को सक्रिय करें। जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि जिला पदाधिकारीयों की बैठक में कार्यकर्ताओ को प्रदेश अध्यक्ष जी का मार्गदर्शन मिल रहा है। प्रदेश द्वारा जो भी कार्यक्रम मिलेगा बैतूल के सभी कार्यकर्ता उसे शत प्रतिशत सफल बनाएगें। बैठक को जिला प्रभारी सुजीत जैन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, आमला विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अलकेश आर्य, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने किया एवं अंत में आभार प्रदर्शन जिला कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी ने व्यक्त किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.