PARIDHI BREAKING:यूरिया न मिलने से आक्रोशित किसानों ने कर दिया चक्काजाम
✓यूरिया न मिलने से आक्रोशित किसानों ने कर दिया चक्काजाम
मनोहर अग्रवाल, परिधि न्यूज खेड़ीसावलीगढ़
बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ीसावलीगढ़ में सहकारी समिति के सामने आज दोपहर यूरिया खाद की कमी को लेकर आक्रोशित होकर चक्काजाम कर दिया। खेड़ी परतवाड़ा मार्ग
पर लंबा जाम लगा दिया और किसान धरने पर बैठ गए स्थानीय पुलिस एवं सहायक प्रबंधक ने किसानों से चर्चा की शीघ्र ही किसानों को यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा खाद की रैक लगी थी, खाद आया भी लेकिन अब स्टॉक आयेगा तो, उन्हें खाद वितरित किया जाएगा,लेकिन किसान जिद पर अड़े रहे।समाचार लिखे जाने तक किसानों का जाम लगातार लगते रहा वे अपनी मांगों को लेकर
बड़े अधिकारी से चर्चा करने की जिद पर अड़े है।
किसानों को बैतूल तहसीलदार ने समझाया भी पर किसान जिद पर अड़े है।