Betul and MP Latest News

आरडीपीएस के विद्यार्थियों ने एक हजार पौधे लगाए

एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत रिमझिम बारिश में किया पौधरोपण

✓आरडीपीएस के विद्यार्थियों ने एक हजार पौधे लगाए
✓एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत रिमझिम बारिश में किया पौधरोपण
परिधि न्यूज बैतूल

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अतिमहत्वाकांक्षी ‘‘ एक पेड़ माँ के नाम‘‘ अभियान के तहत आरडी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने खेड़ला ग्राम के आदिवासी बालक छात्रावास, स्कूल परिसर सहित गांव के सार्वजनिक स्थानों पर लगभग एक हजार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के आठ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने सोमवार को रिमझिम बारिश में खेड़ला ग्राम में लगभग एक हजार फलदार, छायादार औषधिय सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधो का रोपण किया। छात्र-छात्राओं द्वारा रोपित किए गए पौधे अपनी माताओं और मातृ स्वरूपों को प्रतीकात्मक रूप से समर्पित किए। आरडी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने खेड़ला ग्राम के ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराकर लगाए गए पौधों का संरक्षण और संवर्धन करने की अपील की।
पर्यावरण संरक्षण सबकी जिम्मेदारी-ऋतु खण्डेलवाल


विद्यार्थियों द्वारा किए गए वृहद पौधरोपण की सराहना करते हुए आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का कार्य ही नहीं है बल्कि यह सभी की सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी भी है।

डायरेक्टर श्रीमती खण्डेलवाल ने विद्यार्थियों को बताया कि पौधों का रोपण, संवर्धन और संरक्षण मानव जीवन के लिए आवश्यक होने के साथ ही जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, जलवायु संतुलन, प्रदूषण नियंत्रण और प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि पौधरोपण सहित इसी तरह की अन्य गतिविधियों में सहभागिता से विद्यार्थियों में सामाजिक सरोकार की भावना विकसित होती है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.