Betul and MP Latest News

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का स्वागत बैतूल में दिल से

✓भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का स्वागत बैतूल में दिल से

✓आसमान से बरसा अमृत, पोकलेन जेसीबी ने बरसाए फूल

✓ हेमंत के रथ के सारथी बने मनीष ठाकुर

गौरी बालापुरे पदम/परिधि न्यूज बैतूल

बैतूलवालों के दिल में जो होता है वह वही लौटाते है, जैसा रविवार को भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल के स्वागत में सभी ने देखा। जिसने भी एक राजनीतिक व्यक्ति के सत्कार को देखा वह अचंभित रह गया। बैतूल के इतिहास में यह पहला स्वागत था जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं से लेकर हर वर्ग, जाति, सम्प्रदाय के लोग फूल बरसाते नजर आए। स्वागत के उत्साह और धैर्य का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नगर की सीमा में प्रवेश करने से लेकर भाजपा कार्यालय के सामने आयोजित स्वागत समारोह तक पहुंचने में ही उन्हें पूरे पांच घंटे लगे। सुबह7 बजे अपने राजधानी भोपाल स्थित आवास से निकले हेमंत खण्डेलवाल रात 7.30 बजे अपने बैतूल स्थित आवास पहुंचे। पहली बार बैतूल के आसमान से बरसात के साथ-साथ फुलों की बारिश होते लोगों ने देखी।
देश-दुनिया ने देखा चौकड़ी का धमाल


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल का नियुक्ति के बाद पहली बार बैतूल आगमन के लिए पूरा जिला बेसब्री से इंतजार कर रहा था। जैसे ही उनके बैतूल प्रवास के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यालय से कार्यक्रम जारी हुआ। उसके बाद से भाजपा का हर कार्यकर्ता उनसे प्रत्यक्ष रुप से मिलने के लिए लालायित हो चुका। प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत अभूतपूर्व होना चाहिए यह हर कार्यकर्ता दिल से चाहता था, लेकिन रविवार को जब स्वागत की बरसात देखी तो लोग कह उठे यह कल्पना से परे अद्वितीय, भूतो न भविष्यति स्वागत रहा। श्री खण्डेलवाल की जिले की सीमा में अगुवाई से लेकर स्वागत समारोह कार्यक्रम को अकल्पनीय बनाने में भाजपा की चौकड़ी ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार, पूर्व जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा गंज एवं विक्रम वैद्य कोठीबाजार की यह चौकड़ी जिले में स्वागत को ऐतिहासिक बनाने में सफल रही।
भोपाल, इंदौर, नागपुर, छिंदवाड़ा में खत्म हो गए थे फूल


बैतूलवासियों  और कार्यकर्ताओं ने श्री खण्डेलवाल पर करीब एक टन फूलों की वर्षा की। करीब 50-50 किलों की सैकड़ा भर से अधिक मालाएं, 100 किलों फूलों की एक माला स्पेशल आर्डर पर नागपुर से मंगवाई गई। नागपुर, इंदौर, छिंदवाड़ा से बस, ट्रेन, ट्रक एवं निजी वाहनों से फूल एवं मालाएं पहुंची। फुल समय पर पहुंचने चाहिए इसके लिए भी पूरी प्लानिंग के साथ पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। हर बूथ से कार्यकर्ता अपने प्रदेशअध्यक्ष के अभिनंदन के लिए भाजपा के पितृपुरुष की जयंती का कार्यक्रम आयोजित करने के बाद बैतूल पहुंचा। शहरी एवं ग्रामीण मंडल, नगर परिषद, नगर पालिका, जनपद एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष गाडिय़ों का काफिला लेकर बैतूल पहुंचे। स्टेडियम, पुलिस ग्राउंड एवं शहर की सडक़ों के किनारे गाडिय़ों का काफिला देख लोग हैरत में थे। लगभग हर मंडल से 50-60 गाडिय़ों से आए कार्यकर्ता स्वागत समारोह में शामिल हुए। बैतूल शहर की दुकानों पर फुल खत्म हो गए यह तो आम बात है लेकिन नागपुर, इंदौर, हरदा,छिंदवाड़ा से भी फूल न मिलना बड़ी बात थी। दो दिन में तय रुपरेखा के अनुरुप करीब 155 स्थानों पर स्वागत के लिए टेण्ट लगाए गए थे, इसके अलावा भी जब लोगों ने स्थान पूछा कि कहां हेमंत भैया का स्वागत करें तो अंतत: यही कहा गया कि जहां से दिल करें वहीं से स्वागत कर दीजिए। सराफा व्यवसायियों ने श्री खण्डेलवाल को मोतियों की माला पहनाकर उनका सत्कार किया।
मां को बेटे से मिलने के लिए करना पड़ा दस घंटे इंतजार


अपने प्रदेशाध्यक्ष बेटे के स्वागत और उस पर दुलार लुटाने के लिए मां को भी बेसब्री से इंतजार था। सुबह सात बजे भोपाल के आवास से निकले श्री खण्डेलवाल ने नर्मदापुरम में बरसते पानी के बीच मां नर्मदा का पूजन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां छाते में पहुंचे। दोपहर 12.30 बजे उनका काफिला बैतूल नगर की सीमा में सोनाघाटी से बेरियर से प्रवेश कर चुका था। वैसे तो भाजपा प्रदेश कार्यालय से जारी प्रवास कार्यक्रम के मुताबिक 6 जुलाई को श्री खण्डेलवाल को सुबह 7.30 बजे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए, आठ बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय से उन्होंने प्रस्थान किया। 9 बजे उन्हें नर्मदापुरम में मां नर्मदा पूजन एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन भोपाल से निकलने के बाद ही स्वागत की झड़ी में देर होते चली गई। दो बजे उन्हें भाजपा कार्यालय बैतूल के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचना था, और वह पहुंचे शाम 5.30 बजे। यहां दो घंटे कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 7.30 बजे वह अपने निवास पर पहुंचे।

एक पोकलेन, सात जेसीबी से फूल बरसाएं


प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल पर लोगों ने तो फुल बरसाएं ही लेकिन जेसीबी और पोकलेन से भी फूलों की बारिश की गई। बैतूल नगर की सीमा में प्रवेश से पहले जामठी में पोकलेन से, शिवमंदिर मोतीवार्ड के पास, एसपी चौराहा पर एक-एक जेसीबी तथा लल्ली चौक कोठीबाजार, तांगा स्टैण्ड गंज पर दो-दो जेसीबी मशीनों से फुल प्रदेशाध्यक्ष पर बरसाएं गए। बैतूल की सीमा में प्रवेश से लेकर भाजपा कार्यालय बैतूल तक चार जगह श्री खण्डेलवाल का तुलादान किया गया। अनुराग टेण्ट सप्लायर्स के संचालक राजू पंवार ने चक्कर रोड पर फलों से, बोथरा परिवार ने बोथरा शॉपिंग काम्पलेक्स के सामने मोतीचूर के लड्डू से, सुनील शर्मा ने लल्ली चौक पर तथा आनंद प्रजापति ने एसपी चौक पर श्री खण्डेलवाल का तुलादान किया। सम्मान में एक और अनूठा संगम यह भी देखने मिला कि श्री खण्डेलवाल को हर तरह की पगड़ी अलग-अलग समाज एवं संगठन के लोगों ने पहनाकर स्वागत किया। आदिवासी संस्कृति का समागम भी स्वागत में देखने मिला। दोपहर 12.30 बजे नगर सीमा में प्रवेश करने के बावजूद श्री खण्डेलवाल भाजपा कार्यालय के सामने आयोजित स्वागत समारोह स्थल तक का सफर 5 घंटे में तय कर पाए। अंतत: स्वागत समारोह में पहुंचे श्री खंडेलवाल का जब कार्यकर्ता मंच पर पहुंंचकर सम्मान करने लगे तो उन्होंने भाव विभोर होकर कहा कि यह कर्ज उतार पाना और उन्होंने कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाए। भोपाल से चमचमाती सफेद शर्ट पहनकर निकले श्री खण्डेलवाल की शर्ट बैतूल पहुंचने तक पीली, लाल और नीली हो गई थी।

प्रदेशाध्यक्ष हेमंत के रथ के सारथी बने मनीष ठाकुर

बैतूल विधायक एवं नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर हर कार्यकर्ता ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। नगर सीमा में प्रवेश के पहले आठवां मिल से सोनघाटी तक श्री खंडेलवाल के रथ के सारथी समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मनीष ठाकुर बने। गौरतलब है कि श्री खंडेलवाल का काफिला नगर सीमा में प्रवेश के बाद करीब 5 घंटे में सभा स्थल पर पहुंचा था। हजारों कार्यकर्ताओं और बैतूल वासियों के सैलाब के बीच श्री खंडेलवाल के वाहन को पूरी जिम्मेदारी से सुरक्षित आठवांमिल से सोनघाटी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मनीष ठाकुर ने धैर्य से सफलतापूर्वक निभाई।

भीगते रहे कार्यकर्ता पर छूटा नहीं धैर्य


भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल के स्वागत के लिए शायद ही कोई जाति, वर्ग, समाज, समुदाय, संगठन होगा जो छूट गया हो। रविवार रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा फिर भी कार्यकर्ता और जिले वासी निर्धारित स्थल पर तब तक खड़े रहे, जब तक उन्हेंने अपने नायक का गर्म जोशी से स्वागत नहीं कर दिया। कोठीबाजार हो या गंज, धार बेरियर हो या सोनाघाटी हर तरफ बस लोगों का हुजूम था। शहर अभिनंदन के फ्लैक्स और बैनरों से पटा हुआ था। इन सबसे परे एक और बात श्री खंडेलवाल के सत्कार कार्यक्रम के दौरान चर्चा में रही कि मन भेद और मतभेद भूलकर लोग एक मंच पर एकसाथ थे। मंचीय कार्यक्रम का समापन शाम 7:30 बजे हुआ। जिसके बाद कार्यकर्ता भोजन करके अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। इस दौरान एक भावुक करने वाला लम्हा उस समय सामने आया जब श्री खंडेलवाल का स्वागत करने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं घोड़ाडोंगगरी विधानसभा क्षेत्र के रहवासी कैंसर फाईटर पहुंचे जिनके उपचार का पूरा खर्च परिवार के सदस्य की भांति श्री खंडेलवाल उठा रहे है। महिला कार्यकर्ताओं में भी हेमंत भैया के स्वागत का उत्साह चरम पर था। सबसे बड़ी बात यह थी कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी श्री खंडेलवाल लगातार छाए हुए है। बैतूल ने पहली बार किसी राजनीतिक नेतृत्व के स्वागत में इस तरह का जन सैलाब उमड़ते देखा, जिसने भी स्वागत की तैयारी को धरातल पर अभूतपूर्व और अकल्पीय रूप से साकार होते देखा उसने बस यही कहा न भूतो, न भविष्यति।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.