नर सेवा नारायण सेवा की मिसाल बने राजेश आहूजा
जन्मदिन पर भोजन शाला, रोटी सेवा केंद्र और दिव्यांगों को दी सेवा
✓नर सेवा नारायण सेवा की मिसाल बने राजेश आहूजा
✓जन्मदिन पर भोजन शाला, रोटी सेवा केंद्र और दिव्यांगों को दी सेवा
परिधि न्यूज बैतूल
जिले के प्रमुख ऑटो मोबाइल व्यवसायी, सक्रिय समाजसेवी एवं भाजपा नेता राजेश आहूजा ने इस वर्ष भी अपना जन्मदिन नर सेवा-नारायण सेवा के ब्रम्ह वाक्य को चरितार्थ करते हुए मनाया।
आमतौर पर जन्मदिन पर लोग पार्टी कर हजारों-लाखों रुपए खर्च करते हैं लेकिन श्री आहूजा इससे इतर अपने जन्मदिन पर जिला अस्पताल की भोजन शाला, रेलवे स्टेशन पर चलने वाले रोटी बैंक परिवार और दिव्यांगजों को भोजन कराकर सेवा की। इस अवसर पर सर्वप्रथम जिला अस्पताल की भोजन शाला में मरीजों के परिजनों के लिए दोपहर में भोजन की व्यवस्था में भागीदारी कर लगभग 120 परिजनों को भोजन कराया।
इसके बाद शाम को एक गरिमामय लेकिन सादगी भरे आयोजन में जिले भर से एकत्र किए लगभग 40 दिव्यांगजनों को नगर के अयोध्या रेस्टोरेंट में अपने हाथ से परोसकर भोजन कराया। इतना ही नहीं श्री आहूजा ने अपने जन्मदिन का केक भी दिव्यांगजनों के साथ ही काटा। इस दौरान विशेष तौर पर आहूजा परिवार के सभी सदस्य, ईष्टमित्र एवं आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे सपरिवार उपस्थित रहे।
– रोटी बैंक योजना के 1400 दिन पूरे हुए
बैतूल रेलवे स्टेशन पर रोटी बैंक परिवार द्वारा स्टेशन परिसर पर भोजन सेवा चलाई जा रही है जिसके 24 जून को 1400 दिन पूरे हो गए हैं। यहां पर भी श्री आहूजा ने रोटी बैंक परिवार के माध्यम से स्टेशन परिसर पर पेट की आग बुझाने के लिए यहां-वहां भटकते लोगों को भोजन सेवा दी गई। श्री आहूजा द्वारा जिस सादगी के साथ अपना जन्मदिन दूसरों के साथ खुशियां मनाकर किया गया इसकी सभी प्रबुद्ध नागरिकों ने मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुए कहा है कि हम सभी को भी अपने जन्मदिन सहित अन्य खुशी के पल इसी तरह से मनाना चाहिए कि ताकि हम दूसरों की खुशी का हिस्सा बन सकें।