Paridhi breaking:चोहटा के एक सैकड़ा आदिवासियों ने मुनादी कराई और बंद करा दिया 35 परिवारों का हुक्का पानी
बच्चों से व्यहार रखने, बात करने पर पांच हजार का जुर्माना, गांव में कराई मुनादी
✓चोहटा के एक सैकड़ा आदिवासियों ने मुनादी कराई और बंद करा दिया 35 परिवारों का हुक्का पानी
✓बच्चों से व्यहार रखने, बात करने पर पांच हजार का जुर्माना, गांव में कराई मुनादी
परिधि न्यूज बैतूल/खेड़ीसांवलीगढ़
आदिवासी बाहुल्य अंचल भीमपुर के दूरस्थ ग्राम चोहटा में आदिवासी समाज के एक सैकड़ा लोगों ने मिलकर एक समाज विशेष का हुक्का पानी बंद कर दिया है। चोहटा केंद्रीय राज्य मंत्री जनजाति मामले एवं बैतूल हरदा क्षेत्र के सांसद डीडी ऊइके का पैतृक गांव भी है। शुक्रवार रात को करीब एक सैकड़ा आदिवासियों नेे गांव में फेरी लगाकर मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को यह तुगलकी फरमान सुनाया। फरमान के मुताबिक गांव में समाज विशेष 35 परिवारों के बच्चों तक से बात करने पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में उनका घर से बाहर तक निकलना बंद हो गया है। आलम यह है कि इन परिवारों को किराना दुकान से सामग्री नहीं बेची जा रही, चक्की पर उनकी पिसाई नहीं की जा रही। जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है साथ ही अपने ही गांव में यह परिवार हर पल अपमानित हो रहे है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम में एक कार्यक्रम के लिए चंदा किया गया था, एक समाज विशेष के कुछ परिवारों ने कार्यक्रम के लिए चंदा नहीं दिया, जिससे आक्रोशित होकर उस समाज के गांव में निवासरत 35परिवारों का हुक्का पानी बंद कर दिया गया।
ग्रामवासी देवराव बेले ने बताया कि शुक्रवार को अचानक यह मुनादी सुनकर सभी अचंभित है। पाबंदियों का फरमान जारी कर दिया है जिससे समाज के लोग डरे हुए भी है। वे खुद भी यह नहीं जानते कि किस वजह से हुक्का पानी गांव में बंद किया गया। उन्होंने बताया कि नल जल योजना का पानी घरों में आता है इसलिए शुक्र है उन्हें पानी मिल रहा है अन्यथा वर्तमान हालात ऐसे है कि उनके परिवार पानी तक को मोहताज हो जाते।
समाज विशेष के लोगों ने जिला प्रशासन और अनुसूचित जाति विभाग के अधिकारियों से हस्तक्षेप करते हुए सभी परिस्थितियों को सामान्य करने की मांग की है। गौरतलब है कि फरमान का पालन न करने पर 5हजार रुपए जुर्मानें का अर्थदंड लगाने की भी मुनादी की गई है।
इनका कहना…
मैं बाहर हूं। किसी को मामले की जानकारी के लिए भेजता हूं।
नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, कलेक्टरइस तरह की जानकारी सामने आई है, टीम भेजकर वास्तविकता जानने का प्रयास किया जा रहा है।
निश्छल एन झारिया, एसपी बैतूल