मैं सदैव आपके बीच, आपके साथ और आपके लिए रहूँगा: डीडी उइके
सांसद ने दूसरी पारी के एक साल पूरे होने पर बैतूल हरदा हरसूद की जनता से सोशल मीडिया पर कहा...
मैं सदैव आपके बीच, आपके साथ और आपके लिए रहूँगा: डीडी उइके
परिधि न्यूज बैतूल
सांसद के रूप में दूसरी बार चुने जाने के एक साल पूरे होने पर सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर करीब दो घंटे पहले अपलोड की है…जानिए इस पोस्ट के माध्यम से संसदीय क्षेत्र की जनता को उन्होंने क्या आश्वासन दिया।
केंद्रीय राज्य मंत्री की पाती संसदीय क्षेत्र की जनता के नाम
आज का दिन मेरे जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। ठीक एक वर्ष पूर्व, बैतूल हरदा हरसूद लोकसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने मुझे एक बार फिर, अपने अमूल्य मत के माध्यम से संसद में सेवा का अवसर प्रदान किया था।यह केवल एक विजय नहीं थी, यह जनता के अटूट विश्वास, स्नेह और आशीर्वाद का प्रतीक थी। मैं हृदय की गहराइयों से बैतूल हरदा हरसूद की प्रत्येक परिवारजन का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मुझे इस दायित्व के लिए योग्य समझा।आप सभी का यह प्रेम, विश्वास और सहयोग मेरे लिए किसी अमूल्य निधि से कम नहीं है। यह केवल एक सांसद के रूप में मेरा दायित्व नहीं, बल्कि मेरे जीवन का संकल्प है— आपकी सेवा में स्वयं को पूर्णतः समर्पित करना।मैं विश्वास दिलाता हूँ कि जिस भरोसे के साथ आपने मुझे चुना है, उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करता रहूँगा। बैतूल हरदा हरसूद के विकास, उसकी गरिमा और जनता की समृद्धि ही मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और हमेशा रहेगी।जनता की अपेक्षाएं मेरे लिए प्रेरणा हैं, और आपकी आशाएं मेरे कर्म का पथ प्रशस्त करती हैं। आप सभी का आभार व्यक्त करने के लिए शब्द अपर्याप्त हैं, परंतु मेरी विनम्र प्रार्थना है कि आप अपना स्नेह और आशीर्वाद इसी प्रकार बनाए रखें। मैं सदैव आपके बीच, आपके साथ और आपके लिए रहूँगा।
आपका
दुर्गादास उइके
केंद्रीय राज्य मंत्री (जनजातीय मामले) भारत सरकार
साभार: दुर्गादास उइके जी की फेसबुक वॉल से