PARIDHI NEWS REACTION:खेड़ीसांवलीगढ़ के किसान मनोज पाल को अधिकारयों की मौजूदगी में दिया खाद, आत्मदाह का निर्णय लिया वापस
✓खेड़ीसांवलीगढ़ के किसान मनोज पाल को अधिकारयों की मौजूदगी में दिया खाद
✓कलेक्टर के निर्देश पर हरकत में आए अधिकारियों ने किसान को दी समझाइश
✓किसान ने दी थी खाद न मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी
परिधि न्यूज रिएक्शन बैतूल/खेड़ी सांवलीगढ़
जिला मुख्यालय के समीप आदिम जाति सेवा सहकारी समिति से जुड़े खेड़ीसावलीगढ़ के कृषक मनोज पाल ने आखिर आत्मदाह का निर्णय वापस ले लिया।यह संभव हो पाया कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के तत्काल एक्शन से।कलेक्टर के निर्देश पर किसान को खाद उपलब्ध कराई गई। गौरतलब है कि परिधि न्यूज द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेकर समाचार प्रसारित किया गया था।किसान खाद लेने सोसायटी पहुंचा था लेकिन सोसायटी में उसका खाद का परमिट नहीं दिया गया और किसान से कर्ज चुकाने की बात कही गई थी। इससे दुखी किसान ने आत्मदाह का निर्णय लिया और अनुविभागीय अधिकारी बैतूल को आवेदन पत्र देकर 4 जून को दोपहर 12 बजे सोसायटी कार्यालय के समक्ष आत्मदाह की चेतावनी दी थी।इस खबर के परिधि न्यूज में प्रसारित होने के महज दो घंटे बाद सहकारी समिति के राजेश वडियालकर, प्रशासक नीता निगम,जिला सहकारी बैंक के प्रभारी सी इ ओ राजेश वर्मा शाखा प्रबंधक सहकारी बैंक बैतूल सहित प्रभारी चुन्नी पवार, अजाबराव बारस्कर की मौजूदगी में किसान को खाद उपलब्ध कराया गया। किसान को समझाइश भी दी।ट्रेक्टर लेकर सोसायटी पहुंचे किसान को जब खाद मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।किसान ने परिधि न्यूज का आभार भी माना।
देखे खबर के बाद एक्शन
किसान मनोज पाल को अधिकारयों की मौजूदगी में दिया खाद
अधिकारियों ने दी किसान को समझाइश
किसान ने परिधि न्यूज का माना आभार