Paridhi breaking:किसान ने एसडीएम को लिखा…. तो मैं 4 जून को दोपहर 12 बजे आत्मदाह कर लूंगा
✓ किसान ने एसडीएम को लिखा तो मैं 4 जून को दोपहर 12 बजे आत्मदाह कर लूंगा
✓खेड़ीसांवलीगढ़ के किसान को नहीं दिया जा रहा खाद, किसान ने 4 जून को सोसायटी के सामने आत्मदाह करने की दी चेतावनी
मनोहर अग्रवाल परिधि न्यूज खेड़ीसावलीगढ़
जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम खेड़ीसावलीगढ़ आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के रवैये से त्रस्त कृषक मनोज पिता दयाराम पाल आत्मदाह करने का निर्णय लिया है। किसान ने बताया कि उसे खेड़ी सोसायटी से यूरिया, डीएपी खाद आगामी
फसल के लिए लेना है।जब वह खाद लेने सोसायटी गया तो कहा गया कि पहले कर्ज चुकाओं तब खाद मिलेगा।किसान ने एसडीएम से शिकायत कर आहत होकर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है।
किसान मनोज पाल का कहना है अभी कर्ज भरने एक पखवाड़े से ज्यादा समय है फिर भी उसे परेशान किया जा रहा है। वह दर्जनों चक्कर खाद के लिए काट चुका है पर बार बार जाने पर भी उसे अपमानित कर बैरंग लौटा देते है।किसान का कहना है कि उसकी गिनती उन डिफाल्टर किसानों में नहीं है जो समय पर ऋण नहीं भरते।वह हर वर्ष समय के पूर्व भुगतान कर देता है। आहत किसान ने अब 4 जून को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के ऑफिस के सामने आत्मदाह करने का निर्णय लिया है। किसान मनोज पाल ने प्रशासन प्रबंधक सहित अन्य जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग भी की है।परिधि न्यूज द्वारा इस संबंध में एसडीएम राजीव कहार से उनके मोबाइल नबर 94251 69488 पर संपर्क किया गया।मोबाइल बंद होने से चर्चा नहीं हो पाई। इस संबंध में परिधि न्यूज द्वारा कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी को जानकारी दी गई। उन्होंने इस मामले को तत्परता से संज्ञान में लेकर उचित कारवाई के लिए आश्वस्त किया है।
इनका कहना…
किसान मनोज पाल हमारे ऑफिस में आया था और
उनके पास निर्धारित रुपया कार्ड जो नई व्यस्था लागू हुई है, वह नहीं है। मनोज पाल पर सोसायटी का कुछ कर्ज बाकी है उन्हें जमा करने को कहा गया है।
चुन्नीलाल पवार
सहायक प्रबंधक आदिमजाति
सेवा सहकारी समिति खेड़ीसावलीगढ़