Paridhi breaking:एक रात में फूटे 18 कार के कांच, पुलिस जांच में जुटी
एक रात में फूटे 18 कार के कांच, पुलिस जांच में जुटी
परिधि न्यूज बैतूल
विनोबा नगर में सोमवार रात अज्ञात युवक ने 18 वाहनों के कांच फोड़ दिए। युवक विक्षिप्त बताया जा रहा है, वार्ड वासियों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। वार्डवासी पुलिस अधीक्षक से मिलकर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।