Paridhi breaking: सोना चमकाने के बहाने चकमा देकर लाखों के जेवर ले उड़े चोर
स्टील के डिब्बे में पावडर घोलकर अंगूठी और कंगन डलवाए और हो गए फरार, डिब्बा खाली निकला
✓सोना चमकाने के बहाने चकमा देकर लाखों के जेवर ले उड़े चोर
✓स्टील के डिब्बे में पावडर घोलकर अंगूठी और कंगन डलवाए और हो गए फरार डिब्बा खाली निकला
परिधि न्यूज बैतूल
✓स्टील के डिब्बे में पावडर घोलकर अंगूठी और कंगन डलवाए और हो गए फरार डिब्बा खाली निकला
परिधि न्यूज बैतूल

नगर के टैगोर वार्ड में दो युवकों ने एक महिला से सोना चमकाने के नाम पर दो कड़े और दो अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। दोनों युवक करीब 11.30 बजे पुलिस ग्राउंड के पीछे वाले क्षेत्र से सटी कॉलोनी में रामरती गुलबाके के निवास पर पहुंचे। यहां दोनों ने महिला को एक कार्ड भी दिया और सोने के जेवर चमकाने की जानकारी दी। महिला युवकों के झांसे में आ गई और दोनों को दो सोने के कंगन एवं दो अगंूठी चमकाने के लिए दे दी। महिला से मिली जानकारी के अनुसार युवकों ने नीले एवं सफेद रंग की शर्ट पहनी थी और उनके पास एक कत्थई रंग का बैग था। दोनों को जब उन्होंने अंगूठी और कंगन दिए तो उन्होंने उसे एक स्टील के डिब्बे में रखा और गैस पर कुछ देर गर्म करने के लिए कहा। मौका पाकर दोनों युवक फरार हो गए। दोनो युवक करीब 4 तोले सोने के जेवर झांसा देकर अपने साथ ले गए। कंगन और अंगूठी की अनुमानित कीमत करीब दो लाख 90 हजार बताई जा रही है।
यह है पूरा मामला
https://youtube.com/shorts/mPFn9UidqyY?si=17PBtfy7pPR0J-IQ
78 वर्षीय महिला रामरती गुलबाके ने परिधि न्यूज से चर्चा में बताया कि वह अपने घर के सामने लहसून एवं धनिया साफ कर रही थी, इसी बीच एक युवक उनके सामने से निकला और नमस्ते ली। थोड़ी देर बाद वह युवक वापस लौटा और बताने लगा कि उसके पास मार्बल साफ करने का पावडर है। पावडर को पानी में घोलकर यदि मार्बल को साफ करते है तो मार्बल चमकने लगता है। इसी बीच दूसरा युवक भी आ गया। दोनों ने सोने के आभूषण भी चमकाने वाले पावडर की जानकारी दी और एक स्टील के डिब्बे में देखते ही देखते पानी में पावडर घोलकर अपने जेवर डालने के लिए कहा। रामरती युवकों के झांसे में आ गई और अपने तीन तोले के कंगन और करीब एक तोले की दो अंगूठिया डिब्बे में डाली दी। यह डिब्बा लेकर एक युवक उनके घर में गैस के पास जाने लगा, तो रामरती ने उन्हें मना कर दिया। डिब्बा रामरती को देकर युवक ने कहा कि कंगन और अंगूठी को थोड़ी देर डिब्बे में रहने देना और फिर थोड़ा सा गरम कर लेना। सोना चमक जाएगा यह कहते ही युवक कुछ देर में लौटते है यह कहकर घर से निकल गए। रामरती ने डिब्बा खोला तो जेवर गायब थे। पूरे मामले की शिकायत उन्होंने गंज थाने में दर्ज कराई है।
https://youtube.com/shorts/3mJMiJmYx6o?si=olUvVmbDsZ2pgT_k
शिकायत मिलते ही टीआई अरविंद कुमरे एवं पुलिस बल फरार आरोपियों की तलाश में जुट गया है। आसापास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जानकारी के अनुसार दोनों युवकों ने महिला के घर से कुछ दूरी पर बाईक खड़ी कर दी थी। महिला को झांसा देने के बाद दोनों बाईक से फरार हो गए।