वन विभाग की मुस्तैदी से धराए दो शिकारी, 32 किलो मांस और बाइक जब्त
जंगली सुअर का मांस बोरे में भरकर ले जा रहे थे आरोपी, वन कर्मियों ने गारगुड के पास पकड़ा
✓वन विभाग की मुस्तैदी से धराए दो शिकारी, 32 किलो मांस और बाइक जब्त
✓जंगली सुअर का मांस बोरे में भरकर ले जा रहे थे आरोपी, वन कर्मियों ने गारगुड के पास पकड़ा
परिधि न्यूज बैतूल
दक्षिण वन मंडल अंतर्गत आठनेर रेंज में वन विभाग की टीम ने 24 मई को गश्त के दौरान जंगली सुअर के मांस की अवैध तस्करी करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्यवाही वनमंडलाधिकारी दक्षिण विजयानन्तम टी.आर. के मार्गदर्शन में, उपवनमंडलाधिकारी मुलताई सामान्य संजय साल्वे एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर सामान्य अतुल भोयर के निर्देशन में की गई।
गस्ती के दौरान बागवानी से कावला मार्ग पर दोपहर करीब 1:40 बजे ग्राम कावला के पास एक मोटरसायकल पर बोरे में कुछ संदिग्ध सामग्री ले जाते दो व्यक्तियों पर संदेह हुआ। परिक्षेत्र सहायक वृत्त बैरमढाना-बाबजेई के वन अमले द्वारा मोटरसायकल को रोकने की कोशिश की गई, परंतु चालक ने वाहन नहीं रोका। इसके बाद टीम ने कावला से गारगुड आठनेर मार्ग पर उक्त वाहन का पीछा किया और ग्राम गारगुड के पास उसे पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम हरिप्रसाद पिता गुरूबक्स उईके एवं रनिल पिता पारधी मरोपे बताए, जो ग्राम मेढाढाना, तहसील आठनेर, जिला बैतूल के निवासी हैं। बोरी की जांच करने पर उसमें जंगली सुअर का लगभग 32 किलोग्राम मांस मिला। साथ ही मोटरसायकल क्रमांक एमपी 48 जेडबी 0399 से मांस परिवहन किया जा रहा था, उस पर खून के दाग स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। वन विभाग ने मांस और मोटरसायकल को मौके से जप्त कर लिया।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 39(3), 48(क), 51, 57 के तहत वन अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें माननीय न्यायालय भैंसदेही में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।इस कार्रवाई में परिक्षेत्र सहायक हीरादेही-बाबजेई मंगलसिंह सिकरवार, बीट गार्ड कावला नरसिंग वाडिवा, वनरक्षक मारोती वर्टी, सुरेन्द्र पंवार, रामसिंह चौहान, विक्की परतेती सहित अन्य स्टाफ एवं सुरक्षा श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।