Betul and MP Latest News

बीजासनी मंदिर में मनाया जाएगा शनि जन्मोत्सव 1008 नाम से होगा हवन, शाम 7.30 से प्रारंभ होगा भंडारा

✓बीजासनी मंदिर में मनाया जाएगा शनि जन्मोत्सव 1008 नाम से होगा हवन, शाम 7.30 से प्रारंभ होगा भंडारा
परिधि न्यूज बैतूल

बैतूल गंज स्थित बीजासनी माता मंदिर में आगामी 27 मई को शनि देवता का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। बीजासनी मंदिर के संस्थापक एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित दीपक शर्मा ने बताया कि इस दिन दोपहर 12 बजे शनि देवता का विशेष पूजन किया जाएगा।

जिसके उपरांत 1008 नामों से उनका विशेष विधान से हवन किया जाएगा तथा शाम को 7 बजे पुड़ी, सब्जी, बूंदी, एवं दाल-चावल का भोग लगाकर 7.30 से भंडारा प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीजासनी मंदिर में इस दिन बिठालकर आदरपूर्वक भंडारा प्रसाद खिलाया जाएगा। शनि सूर्य पुत्र हैं एवं मां ताप्ती इनकी बहन है, शनि न्याय के देवता हैं तथा इनकी प्रसन्नता से जीवन के कष्ट कम होते हैं। उन्होंने मंदिर समिति की ओर से समस्त धर्मप्रेमियों से कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर शाम के भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.