सेलूढाना के जंगल में मृत मिले नर तेन्दुआ के सभी अंग सुरक्षित, वन अपराध दर्ज, पीएम के बाद प्राकृतिक मौत होना पाया गया
✓सेलूढाना के जंगल में मृत मिले नर तेन्दुआ के सभी अंग सुरक्षित, वन अपराध दर्ज, पीएम के बाद प्राकृतिक मौत होना पाया गया
✓उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में किया भस्मीकरण
परिधि फॉलोअप न्यूज बैतूल
ताप्ती वन परिक्षेत्र के सेलूढाना बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक 1116 में 20 मई को एक नर वन्यजीव तेन्दुआ मृत अवस्था में पाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल के अधिकारियों ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की और घटना स्थल को तत्काल प्रभाव से सुरक्षित कर लिया गया।एनटीसीए नई दिल्ली और मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक कार्यालय, भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार टीम ने डॉग स्क्वाड की सहायता से घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में सूक्ष्मता से छानबीन की। मृत तेन्दुए का पोस्टमार्टम वन्यजीव चिकित्सक डॉक्टर आर. के. मेश्राम, वेटरनरियन, बैतूल और डॉक्टर यशपाल चौहान, वेटरनरियन, बैतूल द्वारा किया गया। पोस्टमार्टम में तेन्दुए के शरीर के सभी अंग पूरी तरह सुरक्षित पाए गए, जिससे अवैध शिकार की आशंका फिलहाल खारिज की जा रही है।
निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, तेन्दुए के शव का भस्मीकरण 20 मई को ही दक्षिण बैतूल (सा.) वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी विजयानन्थम टी. आर., उपवनमण्डलाधिकारी आमला देवानन्द पांडे, तहसीलदार भीमपुर, ग्राम पंचायत खेड़ी के सरपंच केवल ठाकुर, वन्यप्राणी विशेषज्ञ नितिन पंवार वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी मुलताई, दयानन्द डेहरिया कार्यवाहक वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी ताप्ती, पंच तथा अन्य प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।पूरी कार्यवाही की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई है, ताकि जांच प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की पारदर्शिता की कमी न हो। इस संबंध में वन अपराध प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच प्रक्रिया जारी है। वन विभाग इस घटना को गंभीरता से लेकर प्रत्येक पहलू की बारीकी से जांच कर रहा है, जिससे इस मौत के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।