Paridhi Breaking: सेलूढाना-चौकी बीट के बीच मिला तेंदुए का शव जांच में जुटा वन महकमा
✓सेलूढाना-चौकी बीट के बीच मिला तेंदुए का शव
जांच में जुटा वन महकमा
मनोहर अग्रवाल परिधि न्यूज खेड़ी सांवलीगढ़
दक्षिण वन मंडल सामान्य के ताप्ती वन परिक्षेत्र के अंगतर्गत एक तेंदुए का शव मिलने से वन महकमें में हडक़म्प मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेदुएं का शव सेलूढाना और चौकी बीट के बीच मंगलवार दोपहर में लालबर्रा स्थान पर पड़े होने की सूचना वन विभाग को मुखबिर के माध्यम से मिली थी। सूचना मिलते ही वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरु की। तेंदुए की मौत कैसे हुई यह जांच की जा रही है। परिक्षेत्र अधिकारी दयानंद डहरिया ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई थी। जांच के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। समाचार लिखे जाने तक तेंदुए का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाने संबंधी कार्रवाई जारी थी।