Betul and MP Latest News

विधायक ने किया मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट का दौरा और चखा स्वाद

✓विधायक ने किया मिलेट्स प्रोसेसिंग यूनिट का दौरा और चखा स्वाद

परिधि न्यूज बैतूल

आदवासी अंचल में प्राकृतिक रूप से उगने वाले श्रीअन्न को महिलाओं की कंपनी “सतपुड़ांचल फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड” के द्वारा प्राइमरी एवं सेकेंडरी प्रोसेस कर विभिन्न उत्पाद जैसे – मिलेटस कूकीज, मिलेटस पास्ता, मिल्लेट्स नूडल्स, मिलेटस इडली, मिलेटस डोसा, मिलेटस उपमा, मिलेटस खिचड़ी, मिलेटस कुरकुरे का निर्माण स्थानीय महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। साथ ही इसके उत्पाद को वैश्विक रूप से बाजारों में बेचा जा रहा है।

भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके ने सतपुड़ांचल मिल्लेट्स प्रोसेसिंग यूनिट का दौरा किया और वहां पर काम करने वाली महिलाओं से चर्चा की। और जाना कि वह कैसे मिलेटस के उत्पादों को बना रही हैं? उन्हें कैसे बेच रही है ? और साथ ही उपस्थित दीदियों के साथ विधायक ने मिलेटस रागी पास्ता का स्वाद चखा। जिसकी उन्होंने बहुत प्रशंसा की।

साथ ही स्थानीय विधायक ने श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने भोजन में अब से सदैव कोदो कुटकी या उनसे बने उत्पाद ही खाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं अपने खेत पर भी प्राकृतिक रूप से कोदो कुटकी का उत्पादन करुँगी। और मोदीजी के मिशन हर घर मिलेटस को जन – जन तक पहुचाउंगी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.