Betul and MP Latest News

श्री विनायकम स्कूल में निःशुल्क समर कैंप से बच्चों को मिलेगा नया मंच, 1 से 17 मई तक होगा आयोजन

एनईपी 2020 के बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर किया जा रहा नवाचार

✓श्री विनायकम स्कूल में निःशुल्क समर कैंप से बच्चों को मिलेगा नया मंच, 1 से 17 मई तक होगा आयोजन
✓एनईपी 2020 के बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर किया जा रहा नवाचार
परिधि न्यूज बैतूल

शिक्षा के क्षेत्र में पिछले 23 वर्षों से अपनी विशेष पहचान बना चुका श्री विनायकम स्कूल अब नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विद्यार्थियों के समुचित शैक्षणिक संवर्धन और सर्वांगीण विकास की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहा है। स्कूल परिसर में ग्रेड 3 से 8 तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए अप्रैल माह में एक भव्य पैरेंट ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों को बच्चों के कौशल विकास की महत्वाकांक्षा, विद्यालय की आगामी कार्ययोजना और एनईपी 2020 के उद्देश्यों को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अवगत कराते हुए बताया कि श्री विनायकम स्कूल का मूल उद्देश्य बच्चों को केवल किताबी ज्ञान के साथ उन्हें जीवन उपयोगी विविध कौशलों से भी सुसज्जित करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों का संवाद कौशल, रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क तथा समस्या समाधान जैसे गुणों का विकास अत्यंत आवश्यक है।


साथ ही यह भी बताया कि विद्यालय इस दिशा में अप्रैल माह से ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के स्किल्स डेवलपमेंट पर कार्य कर रहा है।
पैरेंट ओरियंटेशन कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के डायरेक्टर संजय राठौर ने कहा कि श्री विनायकम स्कूल ने अपने 23 वर्षों के गौरवशाली सफर में हमेशा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। अब एनईपी 2020 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित नवाचार किए जा रहे हैं। संजय राठौर ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बच्चे अकादमिक रूप से उत्कृष्ट हों, जीवन में आत्मनिर्भर, रचनात्मक और जिम्मेदार नागरिक बनें। विद्यालय का प्रत्येक कदम इसी उद्देश्य की ओर अग्रसर है।
– 1 मई से 17 मई तक 15 दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का आयोजन


इसी क्रम में, विद्यार्थियों के लिए 1 मई से 17 मई तक 15 दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है। इस कैंप में विद्यार्थियों को विविध गतिविधियों के माध्यम से उनके भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान किया जाएगा। समर कैंप पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा ताकि हर बच्चा अपने कौशल को तराश सके। कार्यक्रम में मौजूद सभी अभिभावकों ने श्री विनायकम स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए जो प्रयास कर रहा है, वह काबिले तारीफ है। अभिभावकों का उत्साह और विश्वास विद्यालय के लिए ऊर्जा स्रोत बनकर उभरा है।
श्री विनायकम स्कूल का यह समर्पित प्रयास बच्चों के वर्तमान को सशक्त बनाएगा, उन्हें भविष्य के हर चुनौतीपूर्ण दौर के लिए भी तैयार करेगा। विद्यालय प्रबंधन ने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में इसी तरह के और भी सृजनात्मक और विकासोन्मुखी कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।
समर कैंप में निखरेगी बच्चों की प्रतिभा


श्री विनायकम स्कूल द्वारा आयोजित 1 से 17 मई तक चलने वाले 15 दिवसीय निःशुल्क समर कैंप में बच्चों की प्रतिभा को विशेष रूप से तराशने के लिए अनुभवी और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की सेवाएं ली जा रही हैं। इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों को पारंपरिक शिक्षा के अलावा ऐसे रचनात्मक और व्यावहारिक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी छिपी हुई क्षमताओं को उजागर कर सकें। व्यक्तित्व विकास जैसे विविध क्षेत्रों में प्रशिक्षक बच्चों के साथ कार्य करेंगे और उनकी रुचियों को समझते हुए उन्हें दिशा देने का प्रयास करेंगे। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि बच्चों को जब रचनात्मक वातावरण और अनुभवी मार्गदर्शक मिलते हैं, तब वे अपनी संभावनाओं को अधिक बेहतर तरीके से पहचानते हैं और आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाते हैं। यही उद्देश्य लेकर यह समर कैंप आयोजित किया जा रहा है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.