कोल माफिया के मंसूबों पर पानी फेरने की तैयारी,खनिज अधिकारी का दावा, शुरू नहीं है होने देंगे डुल्हारा में कोयला खनन
✓कोल माफिया के मंसूबों पर पानी फेरने की तैयारी,खनिज अधिकारी का दावा, शुरू नहीं है होने देंगे डुल्हारा में कोयला खनन
परिधि न्यूज बैतूल
नवंबर 2024 में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के सख्त निर्देश पर एक्शन में आए खनिज विभाग ने डुल्हारा में कोयले की अवैध खदाने, सुरंगे और गड्ढे भर दिए थे। जिसके बाद कोल माफिया के हौसले पस्त थे और नवंबर से करीब 6 माह यह माफिया सुप्त रहा। प्रशासन भी इस बात को लेकर निश्चिंत था कि जो सुरंगे और खदाने बड़े बड़े बोल्डरों से भर दी गई है उन्हें दोबारा खोलना कोल माफिया के बस में नहीं है, लेकिन नया विकल्प तलाशते हुए एक बार फिर कोल माफिया सक्रिय हो गया है। कोल माफिया की सक्रियता और कोयले के अवैध खनन की फिर से शुरुआत रविवार रात से हो गई है इस संबंध में परिधि न्यूज द्वारा प्रमुखता से समाचार प्रसारित किया गया। इसके बाद से ही कोल माफिया में फिर से हड़कंप है तो दूसरी ओर खनिज विभाग एक बार फिर एक्शन मोड में आ गया है। खनिज अधिकारी मनीष पालेवार का कहना है कि किसी भी सूरत में डुल्हारा में कोयले का अवैध खनन खनिज विभाग होने नहीं देगा।अब देखना यह है कि खनिज अधिकारी का यह दावा कितना और कब तक सही साबित होता है।
खनिज अमले ने पुराने ठिकाने देखे, वन विभाग से भी चर्चा
परिधि न्यूज द्वारा कोल माफिया द्वारा वन भूमि पर कोयला खनन का दाव खेलने की तैयारी को लेकर आगाह किया था। जिसे गंभीरता से लेते हुए खनिज अधिकारी ने वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क किया है। इसके अलावा परिधि न्यूज के समाचार पर तत्काल एक्शन लेते हुए खनिज इंस्पेक्टर बी के नागवंशी को तत्काल खनन को लेकर एक्शन लेने निर्देश दिए गए।परिधि न्यूज से चर्चा में खनिज अधिकारी ने बताया कि पूर्व में जिन स्थानों, गड्ढों, सुरंगों एवं मुहानों से कोयला खनन किया गया और जिन्हें विभाग द्वारा पुख्ता तरीके से बंद कराया गया था। उनका निरीक्षण बुधवार को किया गया। उन सभी पॉइंट से कोई खनन नहीं हुआ है।इसके अलावा परिधि न्यूज द्वारा जिस लोकेशन पर खनन होने का उल्लेख पूर्व प्रसारित समाचार में किया गया था उसकी भी जांच की जा रही है। श्री पालेवार द्वारा वन विभाग से भी संपर्क किया जाकर प्रयास किए जा रहे है कि दोबारा डुल्हारा में कोल माफिया सक्रिय न हो सके।
इनका कहना…
पूर्व में बंद सभी सुरंगों एवं अवैध गड्ढों का निरीक्षण किया गया है, वहां से कोयला नहीं निकाला गया। विभाग द्वारा डुल्हारा में अवैध खनन सख्ती से रोका जाएगा।वन भूमि से खनन किया जा रहा है, जिसे लेकर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा हुई है।
मनीष पालेवार
खनिज अधिकारी, बैतूल