Betul and MP Latest News

सीएम विवाह योजना पर सियासत गरमाई: नपा अध्यक्ष गाडरे ने जताई नाराज़गी, समिति से बाहर रखने पर उठाए सवाल

✓सीएम विवाह योजना पर सियासत गरमाई: नपा अध्यक्ष गाडरे ने जताई नाराज़गी, समिति से बाहर रखने पर उठाए सवाल

✓कलेक्टर से सवाल आयोजन शासकीय निधि या हो रहा पार्टी फंड से

परिधि न्यूज आमला

 

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को लेकर अब सियासी तकरार शुरू हो गई है। 25 अप्रैल को ग्राम कनोजिया (देवगांव) में आयोजित होने जा रहे सामूहिक विवाह समारोह को लेकर नगरपालिका परिषद आमला के अध्यक्ष नितिन गाडरे ने आयोजन समिति में खुद को नज़रअंदाज़ किए जाने पर कड़ा ऐतराज़ जताया है।

गाडरे ने इस मामले को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने पूछा है कि क्या यह आयोजन शासकीय निधि से हो रहा है या फिर भाजपा के पार्टी फंड से? उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया कि जिले की सभी जनपद पंचायतों में जहां भाजपा समर्थित पदाधिकारी व पूर्व नपा अध्यक्ष को स्थान दिया गया है, जबकि वर्तमान आमला नगरपालिका अध्यक्ष को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है।

“शासन का कार्यक्रम या पार्टी का प्रचार?”

नपा अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा, “यदि यह कार्यक्रम सरकारी पैसे से हो रहा है, तो फिर नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को आयोजन समिति में क्यों नहीं जोड़ा गया? क्या अब शासकीय योजनाएं भी पार्टी लाइन पर संचालित होंगी?”गाडरे ने इस निर्णय को न केवल असंवैधानिक बताया, बल्कि इसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की गरिमा के खिलाफ भी करार दिया।

“सम्मान की मांग, राजनीति से परे”

पत्र में उन्होंने यह भी मांग की कि आयोजन समिति में तत्काल संशोधन कर आमला नगरपालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भी शामिल किया जाए, जिससे कार्यक्रम गरिमामय और समावेशी रूप से संपन्न हो सके।इस पूरे घटनाक्रम ने स्थानीय राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या रुख अपनाता है—सुधार की दिशा में कदम उठता है या यह मामला और तूल पकड़ता है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.