Betul and MP Latest News

वन परिक्षेत्रों से चुने गए 36 ग्रामीण युवा, अब एलएंडटी में पाएंगे रोजगार

वनमंडलाधिकारी के प्रयास से 36 बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

✓वन परिक्षेत्रों से चुने गए 36 ग्रामीण युवा, अब एलएंडटी में पाएंगे रोजगार
✓वनमंडलाधिकारी के प्रयास से 36 बेरोजगार युवाओं को मिला रोजगार का अवसर
परिधि न्यूज बैतूल

दक्षिण वन मंडल के डीएफओ विजयानन्तम टी.आर. के अथक प्रयासों और मार्गदर्शन में दक्षिण बैतूल वनमंडल के अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र ताप्ती, आमला, मुलताई, भैसदेही, सावलमेंढा एवं आठनेर से कुल 36 ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को एलएंडटी लखनादौन, सिवनी में निःशुल्क कौशल उन्नयन प्रशिक्षण हेतु भेजा गया।

प्रशिक्षण के बाद इन युवाओं को एलएंडटी कंपनी में प्रतिमाह 15 से 20 हजार रुपये के वेतन पर प्लेसमेंट भी दिया जाएगा। इससे युवाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उनके सामाजिक स्तर में भी सुधार आएगा और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस कार्य में युवाओं को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित करने में उपवनमंडलाधिकारियों एवं संबंधित वन परिक्षेत्र अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ग्रामीण युवाओं का चयन कर इस प्रकार का सुनियोजित अवसर देना वन विभाग की एक सराहनीय पहल मानी जा रही है, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव की आशा की जा रही है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.