Betul and MP Latest News

PARIDHI PRASHASHNIK DAIRY: खनिज विभाग ने गिट्टी एवं मुरूम के अवैध भण्डारण पर की बड़ी कार्यवाही

1️⃣?खनिज विभाग ने गिट्टी एवं मुरूम के अवैध भण्डारण पर की बड़ी कार्यवाही 2️⃣?जनपद पंचायत चिचोली में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरणों का किया वितरण 3️⃣?सार्वजनिक प्याऊ का उद्घाटन: जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत जनसेवा की पहल 4️⃣?बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने सीएम राइज के विद्यार्थियों को कराया शैक्षणिक भ्रमण

परिधि प्रशासनिक डायरी

10 अप्रैल 2025

कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार खनिज विभाग एवं राजस्व अमले ने बुधवार को आमला क्षेत्र में गिट्टी एवं मुरूम के अवैध भण्डारण पर की बड़ी कार्यवाही है। खनिज अधिकारी श्री मनीष पालेवार ने बताया कि खनिज विभाग एवं राजस्व अमले ने आमला रेलवे स्टेशन परिसर का संयुक्त रूप से मौका निरीक्षण किया। इस दौरान जांच में पाया गया कि आमला रेलवे स्टेशन परिसर के समीप स्थित शासकीय भूमि ख.क्र. 742 रकबा 138.762 हेक्टेयर के अंश भाग पर निर्माणाधीन न्यू पार्किंग एरियारेल्वे न्यू बुकिंग ऑफिस एवं आंतरिक मागों के निर्माण में उपयोग किए जा रहे गौण खनिज गिट्टी एवं मुरूम का भण्डारण बिना अनुमति किया जाना पाया गया। तहसीलदार आमला एवं सहायक खनि अधिकारी बैतूल द्वारा आमला रेल्वे स्टेशन परिसर के निर्माण स्थल के सभीप अवैध रूप से भंडारित खनिज गिट्टी की माप की गई। नाप अनुसार खनिज गि‌ट्टी की कुल मात्रा 666 घन मीटर एवं खनिज मुरूम की कुल मात्रा 191 घन मीटर पाई गई। मौके पर उपस्थित प्रोजेक्ट इंचार्ज सुमित पिता सुरत सिंह पारधे निवासी ग्राम खेरा बालाघाट द्वारा बताया गया कि वह ट्राई कनेक्ट इंफा प्राईवेट लिमिटेड रामदास पेठ नागपुर की कंपनी में कार्य करते हैं और उक्त खनिज गिट्टी जिले की विभिन्न क्रेशरों से एवं खनिज मुरूम कृषि भूमि के समतलीकरण व तालाब निर्माण से निकली मुरूम को परिवहन कर उक्त स्थल पर भण्डारित की गई है। उसके पास उक्त खनिजों के भडारण करने की अनुमति संबंधी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। तहसीलदार आमला एवं सहायक खनि अधिकारी बैतूल द्वारा मौके पर कंपनी के द्वारा बिना अनुमति के अवैध रूप से भण्डारित खनिजों को जप्त किया जाकर अवैध भण्डारणकर्ता के विरूद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण दर्ज किया गया एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज सुमित पिता सुरत सिंह पारधे की सुपुर्दगी में दिया गया। उक्त प्रकरण पर अवैध भण्डारणकर्ता के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज अवैध खननपरिवहन और भण्डारण का निवारण नियम 2022 के तहत अर्थदण्ड की राशि प्रस्तावित कर प्रकरण न्यायालय अपर कलेक्टर बैतूल में प्रस्तुत किया जा रहा है।

2️⃣

?जनपद पंचायत चिचोली में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरणों का किया वितरण

भारत सरकार की एडीप एवं वयोश्री योजनान्तर्गत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने जनपद पंचायत चिचोली में शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदाय किए गए। शिविर में विधायक श्रीमती गंगाबाई उइकेजनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती उइकेउपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता दीपक बारस्करनगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती वर्षा मालवीय एवं अन्य क्षेत्रीय जनपद सदस्य श्रीमती सुमन बिहारे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामगोपाल रजक के द्वारा जनपद पंचायत चिचोलीभीमपुर एवं नगर परिषद चिचोली क्षेत्र के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को जीवन उपयोगी उपकरण  प्रदान किये गये। इस अवसर पर दिव्यांग श्री मुकुनराव बारस्कर आयु 41 वर्ष ग्राम जोगली ने बैटरी ऑपरेटेड मोटराइज ट्रायसाईकिल मिलने पर अत्यधिक खुशी जाहिर की एवं शासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।शिविर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामगोपाल रजक ने उपस्थित अतिथियोंएम्पिको जबलपुर से आए विशेषज्ञोंसामाजिक सुरक्षा अधिकारी जनपद पंचायत चिचोली एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

3️⃣

?सार्वजनिक प्याऊ का उद्घाटन: जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत जनसेवा की पहल

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मप्र जन अभियान परिषद जिला बैतूल द्वारा घोड़ाडोंगरी विकासखंड में विभिन्न जल संरक्षण संबंधी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।  मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादवमध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माननीय उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री मोहन नागर के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य जल संरचनाओं का निर्माणजल स्रोतों का गहरीकरणनदियों व तालाबों की सफाईहैंडपंप के आसपास स्वच्छतासोख्ता गड्ढों का निर्माण और दीवार लेखन के माध्यम से जनजागरूकता फैलाना है। यह अभियान 30 मार्च से 30 जून तक चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में नवांकुर संस्था सृजन सेवा समिति द्वारा आदर्श ग्राम बज्जर वाड़ा में मुख्य सड़क मार्ग पर राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए एक सार्वजनिक प्याऊ की स्थापना की गई है। इस पहल का उद्देश्य गर्मी के मौसम में राहगीरों को राहत प्रदान करना है। इस प्याऊ का उद्घाटन ग्राम पंचायत पिसाजोड़ी की सरपंच श्रीमती स्नेहलता इवने द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री गैलेंद्र राठौरश्री राजेश परतेब्लॉक समन्वयक श्री संतोष राजपूतपरामर्शदाता श्री अनिल शर्मानवांकुर संस्था से श्री पवन परते एवं पूर्व सरपंच सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।

4️⃣

?बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने सीएम राइज के विद्यार्थियों को कराया शैक्षणिक भ्रमण

सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी में 9वी से 12वीं कक्षा के नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों को  बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल द्वारा विकासखंड भीमपुर के महूपानी ग्राम में स्थित भारती एग्रो क्लस्टर का भ्रमण करवाया गया। दल में सीएम राइज विद्यालय के 150 विद्यार्थियों18 शिक्षक शामिल थे। शैक्षिक भ्रमण में समस्त विद्यार्थियों के आने-जाने के लिए निशुल्क बस सेवा आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खंडेलवाल ने उपलब्ध करवाई। इन्हीं के सहयोग से भारती एग्रो क्लस्टर में स्थित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण विद्यार्थियों द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से फ्रोजनएथेनॉल एवं दुग्ध डेयरी प्रमुख थी। इन इकाइयों के तकनीकी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को इसके संचालन की विधियों को विस्तृत रूप से समझाया एवं विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों को संतोषजनक जवाब दिया। भविष्य में निर्मित होने वाली विभिन्न इकाइयों के बारे में भी जानकारी दी गई। विद्यार्थी इस भ्रमण से काफी उत्साहित एवं प्रसन्नचित दिखे।

फॉरेस्ट टूरिज्म इकाइयों की दी जानकारी

इसके पश्चात टेकरी पर डेवलप हो रहे फॉरेस्ट टूरिज्म इकाइयों के बारे में भी जानकारी दी गई एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक किस प्रकार इससे रोजगार से जुड़े सकते हैं की जानकारी प्रदान की गई। छात्रों का भ्रमण पूर्ण होने के पश्चात भारती एग्रो क्लस्टर के डायरेक्टर वरद खंडेलवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस प्रोजेक्ट के विजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सीएम राइज विद्यालय घोड़ाडोंगरी के प्राचार्य विवेक तिवारी ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा निर्मित गिफ्ट विधायक हेमंत खंडेलवालश्रीमती ऋतु खंडेलवाल,  वरद खंडेलवाल को भेंट किए गए।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.