PARIDHI POLICE DAIRY:1️⃣?पुलिस का विशेष कांबिंग गश्त अभियान: 85 वारंटी गिरफ्तार
2️⃣?काशी तालाब में मिली सेन महाराज की चोरी गई प्रतिमा 3️⃣?विधायक की उपस्थिति में शांति समिति बैठक आयोजित 4️⃣ ?पुलिस कर्मियों के बढ़ते तनाव के नियंत्रण हेतु "हार्टफुलनेस ध्यान का प्रशिक्षण एवं अभ्यास "
परिधि पुलिस डायरी बैतूल
1️⃣
✓पुलिस का विशेष कांबिंग गश्त अभियान: 85 वारंटी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में जिलेभर में विशेष कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया। 8 अप्रैल 2025 की दरमियानी रात बैतूल जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल ने सघन गश्त करते हुए प्रभावी कार्रवाई की।इस अभियान में सभी अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) एवं थाना प्रभारियों ने स्वयं अपनी उपस्थिति में पुलिस बल के साथ अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए त्वरित कार्रवाई की। इस दौरान स्थायी, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के साथ ही गुंडा व निगरानी बदमाशों की सघन चेकिंग की गई।
प्रमुख उपलब्धियां:
✅ लंबे समय से फरार 35 स्थायी वारंटी एवं 50 गिरफ्तारी वारंटी सहित कुल 85 वारंटी गिरफ्तार
✅ गौवंश अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जुआ एक्ट, चोरी, वन अधिनियम, आबकारी, लूट एवं डकैती जैसे गंभीर अपराधों में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी
✅ अप्रैल 2025 में अब तक कुल 44 स्थायी वारंट एवं 180 गिरफ्तारी वारंट तामील
✅ 58 गुण्डा/निगरानी बदमाश एवं जिला बदर व्यक्तियों की चेकिंग
बैतूल पुलिस की सतर्कता से अपराधों पर प्रभावी रोकथाम
कांबिंग गश्त अभियान के तहत बैतूल पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। थाना क्षेत्रों में गुंडा, निगरानी बदमाशों एवं जिला बदर अपराधियों की चेकिंग से अपराधों पर नियंत्रण की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि असामाजिक तत्वों को क्षेत्र में अशांति फैलाने से रोका जा सके।
2️⃣
?काशी तालाब में मिली सेन महाराज की चोरी गई प्रतिमा
फरियादी रमेश बोरखेडे पिता स्व. लखनलाल बोरखेडे उम्र 70 साल निवासी सुयोग कलोनी गंज ने थाना 27 मार्च को गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि काशी तालाब हनुमान मंदिर के पास स्थित भुमि पर सेन समाज का सेन पार्क है, जिसमे सेन समाज द्वारा आराध्य संत श्री सेन महाराज की प्रतिमा को पारदर्शी लोहे कि फेम पर स्थापित कर पूजा पाठ करते थे। 27 मार्च को समिति के युवा कोषाध्यक्ष अध्यक्ष भगवानास बोरकर ने फोन करके बताया कि महाराज कि प्रतिमा सेन पार्क में नहीं है कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा मूर्ति को चोरी कर ले गया है। रिर्पोट पर थाना गंज में अपराध के 139/25 धारा 303(2)BNS का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया lविवेचना के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि आराध्य संत श्री सेन महाराज जी की प्रतिमा चोरी कर काशी तालाब के अंदर है डाल दिया गया हैं।एसडीआरएफ की टीम एवं पुलिस द्वारा काशी तालाब में प्रतिमा की सर्चिंग की गईं। प्रतिमा को तालाब से बरामद किया गया है, आरोपी के सम्बन्ध में मिली जानकारी मुताबिक आरोपी की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।उक्त कार्यवाही मे निरी. अरविंद कुमरे, सउनि किशोरीलाल सल्लाम, प्रआर मंतराम एवं आर मनोज कोलारे की विशेष भूमिका रही ।
3️⃣
?विधायक की उपस्थिति में शांति समिति बैठक आयोजित
✓डीजे और बैंड संचालकों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
पुलिस कंट्रोल रूम में विधायक हेमंत खंडेलवाल के आतिथ्य में हनुमान जन्मोत्सव, महावीर जयंती एवं अन्य धार्मिक आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।जिसमें शहर शांति समिति के सदस्य शामिल हुए एवं डीजे और बैंड संचालकों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक के प्रमुख निर्देश
?डीजे और बैंड संचालकों को शासन द्वारा निर्धारित ध्वनि स्तर में ही संगीत बजाने की अनुमति दी गई है।
?रात्रि 10:00 बजे के बाद साउंड सिस्टम बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
?उक्त नियमों के उल्लंघन पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
?यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आयोजकों की आपसी सहमति से जुलूसों के रूट निर्धारित किए गए।
?सभी डीजे और बैंड संचालकों द्वारा नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया है।
बैठक में विधायक श्री खंडेलवाल,पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, एस डी एम बैतूल राजीव कहार,एस.डी.ओ.पी. बैतूल, श्रीमती शालिनी परस्ते, सीएमओ नगर पालिका, तहसीलदार जिला बैतूल,रक्षित निरीक्षक दिनेश मर्सकोले थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, गंज बैतूल, थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, कोतवाली, डी एसबी प्रभारी नित्यानंद विश्वास, यातायात प्रभारी गजेंद्र एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए।
4️⃣
?पुलिस कर्मियों के बढ़ते तनाव के नियंत्रण हेतु “हार्टफुलनेस ध्यान का प्रशिक्षण एवं अभ्यास “
✓पुलिस कर्मियों हेतु संचालित किया जा रहा 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देशन में जिला मुख्यालय सहित जिले के सभी थानों से पुलिसकर्मियों हेतु 3 दिवसीय “हार्टफुलनेस ध्यान का प्रशिक्षण एवं अभ्यास “ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।हार्टफुलनेस ध्यान केंद्र बैतूल जिला समन्वयक रोहित बघेल द्वारा पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को उक्त प्रशिक्षण एवं अभ्यास कार्यक्रम में 1-ध्यान 2- क्लिनिंग 3- प्रार्थना का अभ्यास कराया गया।उक्त प्रशिक्षण एवं अभ्यास कार्यक्रम में सभी पुलिसकर्मियों को शाम 4:00 से 5:00 बजे प्रशिक्षण दिया जा रहा है । 03 दिवस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे और उनके द्वारा ध्यान के उपरांत बहुत ही गहरे अनुभव साझा किए गए।उक्त ध्यान सत्र का आयोजन पुलिस कर्मियों के मानसिक, भावनात्मक, शारीरिक कल्याण को दृष्टिगत रखते हुए तनाव मुक्ति के उद्देश्य से किया गया है। हार्टफुलनेस संस्था और पुलिस विभाग से संयुक्त तत्वधान में किए गए MOU के अंतर्गत ध्यान सत्र जिले के सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु संचालित किया जाना है ।