दुकान में घुसकर व्यापारी से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
दुकान में घुसकर व्यापारी से मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
देवगांव के पटेल 5 से 10 लाख रुपये खर्च कर मरवा सकते है: शेख आशिफ
परिधि न्यूज बैतूल
कोठी बाजार क्षेत्र में स्थित गुडविल कॉम्प्लेक्स के पास बूट व्यापारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित व्यापारी आशिफ पिता शेख जीमल निवासी मोती वार्ड, कोठी बाजार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में आशिफ ने बताया कि वह पिछले 34 वर्षों से गुडविल कॉम्प्लेक्स के पास स्थित बाबा बूट हाउस में व्यवसाय कर रहे हैं। पहले यह दुकान उनके बड़े भाई शेख शाहिद द्वारा संचालित की जाती थी, जिसे अब वे स्वयं पिछले चार वर्षों से चला रहे हैं। आशिफ ने बताया कि उनके पड़ोस में स्थित फुटवियर संचालकगण उन्हें लगातार परेशान करते आ रहे हैं।
7 अप्रैल को सुबह लगभग 10:30 बजे चार व्यक्ति चार अन्य लोगों के साथ गाड़ी में सवार होकर दुकान पर पहुंचे और दुकान के सामने गाली-गलौच करने लगे। इसके बाद दुकान के अंदर घुसकर सभी ने मिलकर आशिफ के साथ मारपीट की। आशिफ का कहना है कि उनका इन लोगों से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है और न ही वे इनके किसी रिश्तेदार को जानते हैं। हमले के दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अब तू जिंदा नहीं बचेगा, दुकान खाली कर दे। उन्होंने धमकी दी कि अगर प्रशासन से शिकायत की तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। आशिफ ने बताया कि घटना के वक्त वे काफी घबरा गए थे और तभी उनके गल्ले से 38,570 रुपये गायब हो गए, जो रविवार के बाजार के व्यापार से संबंधित थे। यह रकम रबर बैग में रखी गई थी और व्यापारियों को भुगतान किया जाना था।आशिफ का दावा है कि पूरी घटना उनके दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा लगातार यह कहा जाता है कि वे देवगांव के पटेल हैं और वे 5 से 10 लाख रुपये खर्च कर उन्हें मरवा सकते हैं। आशिफ ने एसपी से शिकायत करते हुए कहा है कि यदि भविष्य में उन्हें या उनके परिवार को कोई नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार उक्त आरोपी होंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर उन्हें पुलिस थाने से न्याय नहीं मिला तो वे कोर्ट में मामला दर्ज कराएंगे।आशिफ ने कहा कि वे रोज़ाना घर से दुकान जाते हैं और वापस घर आते हैं, किसी से कोई विवाद नहीं रखते, न ही किसी से कोई लेनदेन है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में शीघ्र न्याय दिलाया जाए और उनकी जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।