Betul and MP Latest News

उमाकांत मालवीय का नेशनल बॉडीबिल्डिंग टीम में चयन, मिस्टर इंडिया में दिखाएंगे दम

छत्तीसगढ़ में होगा बॉडीबिल्डिंग का महामुकाबला

✓उमाकांत मालवीय का नेशनल बॉडीबिल्डिंग टीम में चयन, मिस्टर इंडिया में दिखाएंगे दम
✓छत्तीसगढ़ में होगा बॉडीबिल्डिंग का महामुकाबला

परिधि न्यूज बैतूल

इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन मुंबई के तत्वावधान में 29-30 मार्च को बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में जूनियर एवं मास्टर्स मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम से बैतूल के उमाकांत मालवीय का चयन हुआ है। उमाकांत पहले भी बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं और इस बार राष्ट्रीय स्तर पर बैतूल की पहचान मजबूत करने जा रहे हैं।
प्रतियोगिता में देशभर के अलग-अलग राज्यों से करीब 400 खिलाड़ियों के आने की संभावना है। यह भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में से एक है।


प्रतियोगिता के लिए रवाना होने से पहले जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत शिवहरे ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर संदीप सोनी, वतन मिश्रा, विशाल बेसरे, अर्पित भार्गव, विशाल भद्रे, विवेक मालवीय, राजू अग्रवाल, बिट्टू बोथरा, अभिषेक गोयल, जितेंद्र मालवी, बाबा सोनी, रवि लोट, गब्बर ठाकुर, अनूप वर्मा, तरुण साहू, रवि धुर्वे, विक्की मिश्रा, संजय लोट, दिलीप जोगी सहित बैतूल के अन्य खिलाड़ियों व शुभचिंतकों ने उमाकांत मालवीय को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.