बस स्टैंड पर खतरे की घंटी लगा गई बैतूल नगर पालिका..!
✓बस स्टैंड पर खतरे की घंटी लगा गई बैतूल नगर पालिका..!
परिधि न्यूज बैतूल
बीती रात ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बस स्टैंड पर तमाम व्यवस्थाएं सुधारने, अतिक्रमण हटाने, स्वच्छता और बसों से संबंधित दिशा निर्देश दिए लेकिन इन सब से परे नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड पर लगाई गई खतरे की घंटी पर किसी का ध्यान नहीं गया। दो दिन पहले नगर पालिका ने बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में एक पंखा लगाया है, ताकि यात्रियों को गर्मी में राहत मिल सके, लेकिन यह पंखा यात्रियों के लिए सुविधा से ज्यादा दुविधा हो गया है।जिस तेजी से यह पंखा घूम रहा है उसे लोग खतरे की घंटी कहने लगें है।
आलम यह है कि लोग उस पंखे के दायरे में बैठने से भी कतरा रहे है।यह पंखा किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।