Betul and MP Latest News

बैतूल आयल्स लिमि में बड़ा हादसा: टैंक सफाई के दौरान मशीन ऑपरेटरों की दर्दनाक मौत

✓बैतूल आयल्स लिमि में बड़ा हादसा: टैंक सफाई के दौरान मशीन ऑपरेटरों की दर्दनाक मौत

परिधि न्यूज बैतूल

शनिवार रात की शिफ्ट में बैतूल आयल्स लिमिटेड में टैंक सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। जब ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें टैंक के अंदर पड़ा देखा तब हादसे की जानकारी सामने आई। सूचना मिलते ही कंपनी प्रशासन ने पुलिस एंबुलेंस और मृतकों के परिजनों को सूचना दी। मौके पर एसडीओपी शालिनी परस्ते, कोतवाली पुलिस सहित एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची और मृतकों को टैंक से बाहर निकाला गया। रात में जिला अस्पताल के शवगृह में शव रखवाए गए।

आज पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।पुलिस के मुताबिक पीएम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा।बैतूल ऑयल मिल के मैनेजर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि  दयाराम नरवरे और कैलाश पानकर मशीन ऑपरेट करने का काम करते थे।बीती रात उन्हें कर्मचारियों ने दोनों के दिखाई न देने की सूचना दी।ढूंढने पर दोनों के शव मिल के टैंक में मिले। 

दो माह में एक बार की जाती है टैंक की सफाई
जानकारी के अनुसार टैंक की सफाई हर दो माह में एक बार की जाती है। रात की शिफ्ट (4 बजे से 12 बजे) के दौरान कैलाश पानकर और दयाराम नरवरे टैंक की सफाई के लिए उतरे थे। 12 बजे जब उनकी ड्यूटी समाप्त हुई और दूसरी शिफ्ट के कर्मचारी ड्यूटी के लिए पहुंचे तो उन्हें टैंक के अंदर दोनों मजदूर पड़े मिले। उन्होंने कंपनी के जिम्मेदारों को तत्काल सूचित किया। मैनेजर के मुताबिक दोनों मृतक मशीन ऑपरेट करते थे तो सवाल यह उठ रहे है कि वह टैंक की सफाई के लिए क्यों टैंक में उतरे?

कंपनी के जिम्मेदार और परिजनों की मौजूदगी में टैंक से निकाले शव

सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों और कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों मजदूरों के शव टैंक से बाहर निकाले गए। मृतक कैलाश पानकर (पिता: भीमराव पानकर) – उम्र 53 वर्ष, निवासी कंपनी गार्डन, बैतूल एवं दयाराम नरवरे (पिता: मुन्ना जी नरवरे) – उम्र 56 वर्ष, निवासी रामनगर गंज, बैतूल के शव को मर्चुरी में रखवाया गया।आज दोनों के शव पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे।इधर परिजनों ने कंपनी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और उचित मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.