कहु (अर्जुन) के पेड़ से फूटी जलधारा चमत्कार या कुछ और…!!
बॉटल-गिलास-लोटे में भरकर पानी घर ला रहे ग्रामीण
✓कहु (अर्जुन के पेड़ से फूटी जलधारा) चमत्कार या कुछ और…!!
✓बॉटल-गिलास-लोटे में भरकर पानी घर ला रहे ग्रामीण
परिधि न्यूज बैतूल/भीमपुर

जिले के दक्षिण वन मंडल के अंतर्गत आने वाले आदर्श धनोरा क्षेत्र में बड़ी नदी के किनारे कहु (आदर्श धनोरा) के पेड़ से लगातार जल की धारा निकल रही है। पिचकारी की धार की तरह पेड़ से लगातार निकल रहे पानी को देख आसपास के ग्रामीण इसे चमत्कार मान रहे है। कोई इस चमत्कार को देख दंडवत है तो कोई पानी का आचमन कर खुद को धन्य मान रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस जल धारा वाले पेड़ का वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से लोगों की भीड़ अब इस पेड़ के पास लगने लगी है।
ऐसे सामने आई जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदर्श धनोरा में रविवार को सडक़ हादसे में एक युवक का निधन हो गया। जिसकी अंतेष्टि के बाद युवक का परिवार आदर्श धनोरा से कुंड मार्ग करीब एक किमी दूर स्थित बड़ी नदी के लिए स्नान के लिए गया। परिवार ने जब नदी के किनारे स्थित कहु के पेड़ से लगातार पानी की धार निकलते देखी तो हैरत में पड़ गए। इसके बाद गांव वापस आकर उन्होने पेड़ के संबंध में लोगों से चर्चा की। यह जानकारी देखते ही देखते कई लोगों तक पहुंची, लोग कौतूलहल वश पेड़ को देखने भी पहुंचने लगे। कुछ लोगों ने पेड़ से निकल रही जलधारा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया जो जमकर वायरल हो रहा है।
लिंक पर क्लिक कर जानिए क्यों होता है ऐसा…
https://youtu.be/V-5iMOnydBw?si=fs0xTToDCs_XsHkR
इस संबंध में डीएफओ विजयानंतम टीआर ने बताया कि यह कोई नई बात नहीं है। कुछ पेड़ जल संग्रह कर लेते है। इस संबंध में उन्होंने परिधि न्यूज से एक वीडियो भी साझा किया जिसमें आंध्रप्रदेश के जंगल में इसी तरह पेड़ से जलधारा निकलने एवं इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई है।डीएफओ ने बताया कि इस पानी को आंखों पर न लगाए जहां तक संभव हो इसे पिए भी न हालांकि इसे पीने से नुकसान नहीं है।